BHOPAL NEWS - राजस्थान का मोस्टवांटेड, BHEL सेक्टर में जलेबी बनाता था

Bhopal Samachar
राजस्थान पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी, भोपाल में जलेबी बनाने का काम करता था। यदि आप बीएचईएल सेक्टर में रहते हैं तो हो सकता है, आप इसे पहचान जाएं, आपने भी कभी इसके हाथ की जलेबी खाई हो। 

कालूराम के खिलाफ 2 स्टैंडिंग वारंट थे

जोधपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी कालूराम उर्फ केडी करीब 3 साल से फरार था। वह ड्रग तस्करी के अलावा आर्म्स एक्ट का भी आरोपी है। उसके खिलाफ 2 स्टैंडिंग वारंट थे। कालूराम को चित्तौड़गढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया है। बता दें, स्टैंडिंग वारंट, अपराध करने के बाद गिरफ्तार होकर जमानत मिलने के बाद भी कोर्ट में पेशी नहीं करने वाले आरोपी के खिलाफ जारी किया जाता है।

मोबाइल नहीं रखता, घर आता-जाता रहता था

जोधपुर पुलिस ने बताया कि कालूराम जाट उर्फ केडी जोधपुर के सालवा कला के केरली नाडी निवासी है। उसके खिलाफ 2019 में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाने में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार, राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले जैसे मामले दर्ज हैं। वह मोबाइल नहीं रखता। घर आकर चला जाता था। इसका पता पुलिस को बाद में चलता। घर आने के दौरान वह हमेशा इलाके के लोगों से कई तरह की बातें करता था। इससे हमें पता चला कि वह महाराष्ट्र, एमपी, यूपी और गुजरात में फरारी काट रहा था। इस बीच पता चला कि वह भोपाल में मिठाई की दुकान पर काम कर रहा है।

सोनागिरी में हरियाणा जलेबी वाले के यहां काम कर रहा था

बताया जा रहा है कि कालूराम भोपाल में करीब महीने भर से एक्टिव था। वह कई बार इलाके के हलवाइयों की दुकान पर आता-जाता रहता था। 31 अक्टूबर की शाम 4 बजे से वह सोनागिरी सड़क पर स्थित हरियाणा जलेबी की शॉप पर काम कर रहा था। जिस समय पुलिस ने कालूराम को भोपाल से अरेस्ट किया, उस समय भी वह जलेबी बना रहा था।

3 साल से पुलिस को तलाश थी

डांगियावास (जोधपुर) थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा- कालुराम बेनिवाल उर्फ केडी पर 25 हजार का इनाम था। उस पर पांच साल पहले थाना सदर निम्बाहेड़ा (चितौडगढ़) में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ। उसने अपनी पहचान छिपाते हुए करीब तीन साल अलग-अलग राज्यों में जलेबी की दुकानों और फैक्ट्रियों में काम किया। 
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!