MADHYA PRADESH - रतलाम मंडल से राजस्थान और गुजरात के लिए दीपावली स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अजमेर वलसाड अजमेर स्‍पेशल एवं बीकानेर वलसाड बीकानेर स्‍पेशल दोनों दिशाओं में छ:-छ: फेरे लगाएगी।

09655-56 अजमेर वलसाड अजमेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल 

गाड़ी संख्‍या 09655 अजमेर वलसाड स्‍पेशल 09 अक्‍टूबर से 13 नवम्‍बर तक अजमेर से प्रति बुधवार को 19.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(23.35/23.45, बुधवार), निम्‍बाहेड़ा(00.16/00.18, गुरूवार), नीमच(00.57/00.59), मंदसौर(01.44/01.49) एवं रतलाम(03.50/04.00) होते हुए गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09656 वलसाड अजमेर स्‍पेशल 10 अक्‍टूबर से 14 नवम्‍बर तक वलसाड से प्रति गुरूवार को 15.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.10/23.20), मंदसौर(01.10/01.12, शुक्रवार), नीमच(02.19/02.21), निम्‍बाहेड़ा(02.50/02.52) एवं चित्‍तौड़गढ़(03.35/03.45)होते हुए शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा,चित्‍तौड़गढ़, निम्‍बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, गोधरा, वडोदरा एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।  इस ट्रेन में थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। 

04713-14 बीकानेर वलसाड बीकानेर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 

गाड़ी संख्‍या 04713 बीकानेर वलसाड स्‍पेशल 10 अक्‍टूबर से 14 नवम्‍बर तक बीकानेर से प्रति गुरूवार को 08.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(23.35/23.40, गुरूवार) एवं रतलाम(00.50/01.00, शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 09.20 बजे वलसाड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04714 वलसाड बीकानेर स्‍पेशल 11 अक्‍टूबर से 15 नवम्‍बर तक वलसाड से प्रति शुक्रवार को 13.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.15/21.25,शुक्रवार) एवं नागदा(22.15/22.20) होते हुए शनिवार को 13.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं नवसारी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 09656 एवं 04714 में टिकटों की बुकिंग 09 अक्‍टूबर, 2024 से सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय, कोच कंपोजिशन इत्‍यादि की विस्‍तृत जानकारी के लिए लिए अधिकृत वेबसाइट अथवा अधिकृत मोबाइल एप्लीकेशन पर विजिट करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!