नवरात्रि मैहर मेले के लिए 28 ट्रेनों का स्टॉपेज - NEWS TODAY

नवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के मैहर में आयोजित होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पमरे से गुजरने वली 14 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 03.10.2024 से 17.10.2024 तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है। 

Navratri Maihar Mela - Stoppage of 28 trains

  • 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 
  • 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 
  • 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 
  • 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 
  • 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 
  • 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 
  • 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 
  • 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 
  • 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 
  • 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 
  • 22971/22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 
  • 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 
  • 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 
  • 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस 

गाड़ियां दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से इन सभी रेलगाड़ियों की आगमन/प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!