कल का मौसम - भारत के छह राज्य और मध्य प्रदेश के सात जिलों में बाढ़ का खतरा - WEATHER FORECAST

Bhopal Samachar
0
गवर्नमेंट आफ भारत के मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, सब हिमालय, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में हेवी रेनफॉल की चेतावनी जारी की है। इसके अतिरिक्त पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत एवं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना बताई गई है। 

मध्य प्रदेश के 07 जिलों में बाढ़ का खतरा मौसम  MP WEATHER UPDATE

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। डॉ. वेद प्रकाश सिंह, वैज्ञानिक निदेशक मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के 07 क्षेत्र में बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ,धार,दक्षिणी रतलाम, पश्चिमी बड़वानी, मऊगंज, उत्तरी शहडोल जिलों में हल्की बाढ़ से बाढ़ से खतरा होने की संभावना है। 

अतः आम नागरिकों से अपील की गई है कि घर के अंदर रहे, खिड़कियां एवं दरवाजे बंद कर रहे हैं और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय ले, पेड़ों के नीचे शरण ना लें तथा तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले। कंक्रीट के फर्श पर ना लेटें तथा कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें। इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें एवं उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती हैं। जानवरों को खुले पानी तालाब या नदी से दूर रखें रात के समय पशु को खुले स्थान पर ना रखे। दिनांक 27 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनियां जारी की गई है।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिलीमीटर में)-27 SEPTEMBER 2024

खिरकिया116.6, देपालपुर 78.5, पटेरा 72.0, पाटन 65.4, उदयनगर 65.0, खंडवा 63.0, निवाली 62.0, बरघाट 61.1, बजाग 58.0, जयिसंहनगर 58.0, उमरेठ 56.4, किरनापुर 56.2, गोगावां 56.0, गौतमपुरा 53.3, कट्ठीवाड़ा 50.0, कटंगी 47.3, इटारसी 47.2, अलीराजपुर 46.6, भाभरा 46.4, भैंसदेही 45.0, नेपानगर 45.0, देवेंद्रनगर 44.0, सेंधवा 43.0, अमरपुर 43.0, सीहोर 43.0, पेटलावद 42.2, कुंभराज 42.0, बाजना 42.0, बाजना  42.0, मंडला 41.1, पानसेमल 41.0,  श्यामपुर 40.0,तिरोड़ी 39.1, थांदला 38.6, सोहागपुर-शहडोल 38.0, नलखेड़ा 35.1, कुक्षी 35.0, पंधाना 35.0, हातोड़ 34.0, नारायणगंज 33.2, भीमपुर 33.0, बालाघाट 32.6, खरगौन 32.2, भगवानपुरा 32.0, जबोट 31.0,  30.7. करंजिया

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!