BHOPAL SAMACHAR अतिथि शिक्षक - मंत्री उदय प्रताप सिंह की माफ़ी ना मंजूर, बड़ा प्रदर्शन होगा

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश के 70000 अतिथि शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की माफी को ना-मंजूर कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि हम स्कूल शिक्षा विभाग में ना तो मेहमान है और ना ही बाहरी है। यह डिपार्टमेंट हमारा है। हमने इसे अपने खून और पसीने से सींचा है। कोई चुनावी समझौता सरकार की मजबूरी हो सकती है, हमारी मजबूरी नहीं है। नियमितीकरण हमारा अधिकार है और हम लेकर रहेंगे। 

भोपाल में एक बार फिर अतिथि शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन होगा

इसके बाद मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश एवं तनाव का माहौल है और अब अतिथि शिक्षक दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को बड़े आंदोलन की तैयारी में है क्योंकि मध्य प्रदेश के माननीय शिक्षामंत्री जी श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा दिए गए बयान "मेहमान हो तो क्या घर पर कब्जा कर लोगे" के बाद अतिथि शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश एवं तनाव का माहौल है। भले ही शिक्षा मंत्री जी ने यूटर्न लेते हुए माफी भी मांग ली, परंतु जिस तरह कमान से निकला हुआ तीर कभी वापस नहीं आता, ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री जी अपनी कही गई बात को झुठला नहीं पाए और अपने ही बयान को घुमा-फिरा कर बता दिया, जैसे कि अतिथि शिक्षक कोई छोटे बच्चे हैं और कोई छोटी टॉफी लेकर समझ जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने इन शब्दों से खेद प्रकट किया था

अतिथि, नाम से पदनाम से अतिथि है वह, बाकी जो प्राथमिकताएं हैं हम दे सकते हैं। इसके बाद भी, हमारे मध्य प्रदेश के बच्चे हैं, हमारे अपने बच्चे हैं, कहीं कोई भी विसंगति नहीं है, और मैंने कहा भी। हमारे बच्चों को, अतिथियों को जिन्होंने शिक्षण व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया, अगर उनको तकलीफ हो, तो स्वाभाविक रूप से हमारे प्रदेश के बच्चे हैं, हमारे अतिथि शिक्षक हैं, हमारे अपने हैं वह, उनको यदि तकलीफ हुई तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। इसमें कहीं कोई संकोच नहीं है। कोई संशय नहीं है, और अपनों के बीच में, किसी किस्म की कोई विसंगति नहीं होनी चाहिए। बिल्कुल स्पष्ट है कि हमारी प्राथमिकता के क्रम में वह हैं। किसी किस्म के कन्फ्यूजन की आवश्यकता नहीं है। हमारी प्राथमिकता के क्रम में जब हमने उनको रखा है, और लगातार हम उनका काम कर रहे हैं, उनकी पेचीदगियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे अधिक विभाग क्या कर सकता है। 55000 के लगभग अतिथि शिक्षक लगे हुए हैं, और बीच-बीच में निकल जाते थे। हमने वित्त विभाग को भेजा है कि, अतिथि यदि एक बार लग जाता है तो कम से काम पूरा सेशन उससे काम कराया जाए। बीच में निकलने से रोजगार की समस्या पैदा होती है। 

शिक्षा मंत्री के बयान के अर्थ

  1. उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि अतिथि शिक्षक मतलब अतिथि हैं, नियमितीकरण पर कोई विचार नहीं होगा। 
  2. बयान के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिथि शिक्षकों की सेवाओं की परिचित किया दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, इतना काफी है। इससे ज्यादा नहीं कर सकते। 
  3. बयान में यह भी बताएं कि हमने वित्त विभाग को कहा है कि उनकी सेवाएं बीच सत्र में समाप्त नहीं करें। 
(पता नहीं मंत्री महोदय को किसने बता दिया कि बीच सत्र में सेवा समाप्ति का काम वित्त विभाग करता है)। 

इससे पहले कहा था - नियमितीकरण भूल जाओ

अतिथि शिक्षक संवेदनशील है। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदर्शन की पूरी तैयारी हो गई थी परंतु मुख्यमंत्री को पितृ शोक हुआ तो प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा 1 साल पहले अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई घोषणाओं को याद दिलाने आए तो मुख्यमंत्री सुनने को तैयार नहीं हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदर्शन कर रहे हैं अतिथि शिक्षकों को बुलाया और स्पष्ट रूप से कहा की "नियतिकरण तो भूल जाओ"। अतिथि शिक्षक इसी दिन से अपनी मांग के समर्थन में नई रणनीति बना रहे थे। मेहमान वाले बयान ने आग में घी का काम किया है।

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!