BHOPAL SAMACHAR - गुजरात से आया फर्जी रेलवे विजिलेंस ऑफिसर गिरफ्तार

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट निरीक्षक दल की सतर्कता ने एक फर्जी सतर्कता निरीक्षक (रेलवे बोर्ड ) को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह व्यक्ति खुद को रेलवे बोर्ड का निरीक्षक बताकर VIP सुविधाओं का लाभ उठा रहा था, लेकिन टिकट निरीक्षक दल  की चौकस नजरों और सूझबूझ से उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

यह व्यक्ति सीधे मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय पहुंचा और दावा किया कि वह रेलवे बोर्ड का सतर्कता निरीक्षक है। उसने कहा कि उसे ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद में एक गुप्त अभियान के लिए जाना है और तब तक उसके लिए VIP लॉज खोला जाए। VIP लॉज में ठहरने के बाद, इस व्यक्ति ने सुविधाओं जैसे चाय, नाश्ता और भोजन की मांग की। 

मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अनिरुद्ध सोनी एवं टिकट निरीक्षक श्री सूर्य प्रकाश शर्मा को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। उन्होंने उनसे मोबाइल नम्बर  माँगा तो उन्होंने कॉन्फ़िडेंसल टूर का हवाला देकर मोबाइल  देने से मना किया| उन्होंने उसका नाम पूछा, चुपके से उसकी तस्वीर ली और रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग तथा रेलवे केंद्रीय टिकट निरीक्षण टीम से इस व्यक्ति की सत्यता की पुष्टि के लिए संपर्क किया। दोनों जगह से पुष्टि हो गई कि यह व्यक्ति सतर्कता विभाग का हिस्सा नहीं है। 

तत्काल, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अनिरुद्ध सोनी ने स्टेशन प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी। आरपीएफ़ सब इंस्पेक्टर योगेंत्र सिंह  सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन तिवारी  को बुलाकर कड़ी पूछताछ करवाई जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इस कार्यवाही के दौरान स्टेशन प्रबंधक श्री मनोज महापात्रा, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अनिरुद्ध सोनी, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अभय कुमार पांडे, टिकट परीक्षक श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, टिकट परीक्षक श्रीमती पूनम लड़िया मौजूद रहे। 

इस मामले में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, जीआरपी पुलिस ने आरोपी रवि शाह पिता राजेंद्र शाह निवासी इशानपुर अहमदाबाद गुजरात के विरुद्ध भारतीय न्यास संहिता-2023 की धारा 204, 318 (2) के तहत केस दर्ज किया है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!