MP RERA चेयरमैन के खिलाफ EOW में मामला दर्ज, भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप - BHOPAL NEWS

मध्य प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (MP RERA) के चेयरमैन एवं पूर्व आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में मामला दर्ज किया गया है। प्रभाष जेटली ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया गया है। 

RERA चेयरमैन एपी श्रीवास्तव पर लगाए गए आरोप

1. न्याय निर्णय अधिकारी की अवैध नियुक्ति
शिकायत के मुताबिक रेरा में अलग-अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया में धांधली की गई है। रेरा में न्याय निर्णय अधिकारी के दो स्वीकृत पदों में से एक पद का विज्ञापन जारी किया गया, जबकि दूसरा पद बिना विज्ञापन के भर दिया गया।

2. 65 साल से ज्यादा उम्र के अफसर और कर्मचारियों को नियुक्ति दी
इसके अलावा दूसरी भर्तियों में संविदा नियुक्ति के लिए तय आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती लेकिन अजीत प्रकाश श्रीवास्तव ने ऐसे व्यक्ति को भी नियुक्त कर दिया जिसकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है। 

3. आकृति बिल्डर के साथ एपी श्रीवास्तव का गड़बड़ कनेक्शन
एपी श्रीवास्तव ने आकृति डेवलिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के आकृति गार्डन्स प्रोजेक्ट में खुद और पत्नी नीति श्रीवास्तव के नाम से रेसिडेंशियल प्लाट नं. बी-168 लिया। इसके साथ ही रेरा अध्यक्ष के रूप में आकृति डेवलिंक्स के सभी प्रोजेक्ट रद्द कर दिए। जबकि नियमानुसार एपी श्रीवास्तव को आकृति डेवलिंक्स के प्रोजेक्ट को रेरा अध्यक्ष के रूप में सुनवाई नहीं करनी थी। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने आकृति बिल्डर के खिलाफ चल रही जांच के बीच उसी से आवासीय भूखंड खरीदा है। 

पांच साल के लिए बनाए गए हैं रेरा अध्यक्ष

1984 बैच के IAS एपी श्रीवास्तव 31 मार्च 2021 को रिटायर हुए थे। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आदेश के मुताबिक श्रीवास्तव का कार्यकाल 5 साल तय किया गया है। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा रेरा के अध्यक्ष रहे। उनकी नियुक्ति शिवराज सरकार ने 4 साल के लिए की थी। हालांकि कार्यकाल पूरा होने से पहले सितंबर 2020 में उन्हें पद से हटा दिया गया था। अब देखना यह है कि इस कंट्रोवर्सी में नाम आ जाने के बाद डॉक्टर मोहन यादव, एपी श्रीवास्तव के मामले में क्या फैसला लेते हैं।

पांच अधिकारियों को पछाड़कर रेरा अध्यक्ष बने थे

रेरा अध्यक्ष बनने के लिए अप्रैल 2021 में रिटायर होने वाले IAS अफसर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव और अगस्त में रिटायर होने वाले IAS और कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह सहित 6 अफसरों ने रेरा अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन किया था। विभाग ने मुख्यमंत्री को दो नामों का पैनल भेजा था, जिसमें एपी श्रीवास्तव के अलावा केके सिंह का नाम था। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });