INTEGRITY SCHOOL OF EXCELLENCE, REWA ने माफी मांगी - सुरेंद्र के प्रयास का परिणाम

Bhopal Samachar
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा के प्रयास का एक और परिणाम दिखाई दिया है। INTEGRITY SCHOOL OF EXCELLENCE, REWA के प्राचार्य ने लिखित में माफी मांगी है। 

INTEGRITY SCHOOL OF EXCELLENCE, REWA में क्या हुआ था 

दिनांक 20 अगस्त 2024 को प्रिंसिपल द्वारा नोटिस टू पेरेंट्स एंड स्टूडेंट जारी किया गया था। इसमें लिखा था, हम सभी को स्कूल के समय के दौरान पोशाक और सहायक उपकरण के संबंध में स्कूल की नीति के बारे में आपको याद दिलाना चाहेंगे। एक समान और भयमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए, छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे स्कूल में निम्नलिखित न पहनें और न ही साथ रखें :-
तिलक - माथे पर एक पारंपरिक निशान। 
अंगूठी - अंगूठी या आभूषण का कोई भी रूप। 
कड़ा - किसी भी प्रकार का कंगन या चूड़ी। 
नुकीली वस्तु - किसी भी प्रकार का ब्रेसलेट नेल कटर, धातु की वस्तु आदि। 
स्मार्ट गैजेट्स - स्मार्ट फोन, स्मार्ट घड़ी आदि। 
ये वस्तुएं ध्यान भटका सकती हैं और जिस शैक्षणिक माहौल को हम बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं उसमें बाधा उत्पन्न हो सकती है। 

सुरेंद्र शर्मा ने क्या किया

श्री सुरेंद्र शर्मा ने इस प्रकार के प्रतिबंध को आपत्तिजनक माना और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इस बारे में दी। सुरेंद्र ने कहा कि, रीवा के इस विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय में हिंदू बच्चों को तिलक लगाने और सिख बच्चों को कड़ा पहनने पर ऐतराज है, ऐसे विद्यालय की मान्यता अविलंब समाप्त की जाये, प्राचार्य के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कार्यवाही की जाये। 

सुरेंद्र के प्रयास का परिणाम 

INTEGRITY SCHOOL OF EXCELLENCE, REWA के प्रिंसिपल द्वारा विशेष सूचना जारी की गई। इसमें लिखा है कि, सूचना दिनांक 20/08/2024 संदर्भ नुकीले आभूषण जैसे चूड़ा, कडा, अंगूठी, किसी भी प्रकार की धारदार वस्तु इत्यादि त्रुटिपूर्ण लेख था जो कि टीका लगाने के लिए माना किया गया था जिसे मेरे द्वारा सुधार किया जाता है। इस सूचना का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों मे अनुशासन का पालन करना एवं शिक्षा पर अपना ध्यान केन्द्रित करना है। नुकीले आभूषणों से विद्यार्थी अपने सहपाठियों को नुकसान पहुचा सकते है। पूर्व मे प्रेषित सूचना के माध्यम से हमारा उद्देश्य किसी भी अभिभावक अथवा विद्यार्थी की भावनाओं को कतई ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि इस संदर्भित सूचना से किसी अभिभावक की भावना आहात हुई है तो हम माफी ज्ञापित करते है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!