Samsung Galaxy वालों के लिए 3 बड़े काम की बातें, जरूर पढ़िए

यदि आपके पास Samsung Galaxy स्मार्टफोन है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की है। प्रत्येक सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर को कम से कम, यह तीन जानकारी तो होनी ही चाहिए, क्योंकि इसके कारण ही एक तरफ आपकी बैटरी बचती है और दूसरी तरफ डाटा और सबसे खास बात है कि, आप तनाव से मुक्त हो जाते हैं। अपने स्मार्टफोन का पूरा आनंद उठा पाते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं:- 

How to disable pre-installed Samsung Galaxy apps 

आप कोई भी स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उसके साथ कुछ pre-installed apps आते हैं। Samsung Galaxy स्मार्टफोन में भी ऐसे ही कुछ मोबाइल एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल होकर मिलते हैं। बहुत सारे लोगों को इन मोबाइल एप्लीकेशंस की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी यह मोबाइल एप आपके स्मार्टफोन की मेमोरी पर अतिक्रमण कर लेते हैं, आपका इंटरनेट डाटा और बैटरी भी कंज्यूमर करते हैं। ऐसे मोबाइल एप्लीकेशंस को पूरी तरह से रिमूव तो नहीं किया जा सकता है परंतु डिसएबल किया जा सकता है। जिसके कारण आपका डाटा और बैटरी की बचत होगी। मोबाइल एप्लिकेशन अपडेट नहीं होगी इसलिए आपकी मेमोरी पर भी बच जाएगी। चलिए जान लेते हैं कि, 

सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल्ड मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डिसएबल करें 

1. सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की Settings में जाइए।
2. Scroll down करके Apps को TAP कीजिए।
3. Tap on the app you want to remove.
4. आपको अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे Disable icon दिखाई देगा, उसे TAP कर दीजिए।
5. इस बात की संभावना है कि डिसएबल आइकॉन पर TAP करते ही आपको एक चेतावनी दिखाई दे जिस पर लिखा होगा, "Disabling this app may cause other apps to stop working correctly."
6. निश्चिंत रहिए और उसे Disable app का आदेश दीजिए।

How to Enable, Disabled Pre-Installed Mobile Apps on Samsung Galaxy

स्मार्टफोन यूजर यदि स्मार्ट है तो ऐसे सभी प्रीपेड इंस्टॉल्ड मोबाइल एप्लीकेशन को डिसेबल कर देते हैं, जो उनके लिए उपयोगी नहीं है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि, पूर्व में जो मोबाइल एप्लीकेशन डिसएबल की है, अब उसकी जरूरत महसूस हो रही है। लिए हम बताते हैं कि,

सैमसंग गैलेक्सी में डिसेबल्ड किए गए प्री-इंस्टॉल्ड मोबाइल एप्लीकेशन कैसे इनेबल करें 

1. सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की Settings में जाइए।
2. Scroll down करके Apps को TAP कीजिए।
3. Tap on the app you want to Enable.
4. आपको अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे Enable icon दिखाई देगा, उसे TAP कर दीजिए।
5. बस आपका काम हो गया है अब आप मोबाइल एप्लीकेशन का आनंद उठा सकते हैं। 

How to hide pre-installed apps from the Home Screen

Home Screen पर हमेशा वही मोबाइल एप्लीकेशन होने चाहिए जिनकी जरूरत प्रतिदिन अथवा सप्ताह में काम से कम एक बार पड़ती है। ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन जिनका कोई दैनिक उपयोग नहीं है, उन्हें अपनी होम स्क्रीन से हाईड किया जा सकता है। आईए जानते हैं -

मोबाइल ऐप को होम स्क्रीन से हाइड कैसे करें

1. सबसे पहले Settings में जाइए।
2. Tap on Home screen.
3. Hide Apps को TAP कीजिए। आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। 
4. जितने मोबाइल एप्स आपको HIDE करना है उन सबको TICK कर दीजिए। 
5. सबसे अंत में DONE पर TAP कर दीजिए।
आपका काम हो गया है। अब आपको आपकी होम स्क्रीन पर यह मोबाइल एप्लीकेशंस दिखाई नहीं देंगे। यदि भविष्य में कभी अपने देखना चाहते हैं तो बिल्कुल यही प्रक्रिया रिवर्स USE कर सकते हैं। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!