मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, विदिशा, बीना और रतलाम से उज्जैन एवं मुंबई आने जाने के लिए रेलवे का एक और विकल्प मिल गया है। रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09145/09146 मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 6-6 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 जुलाई 2024 से 26 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सोमवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार को संत हिरदाराम नगर 03.00 बजे, विदिशा 04.08 बजे, बीना 05.53 बजे पहुँचकर मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को बरौनी 04.00 बजे पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 जुलाई 2024 से 29 अगस्त 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को बरौनी स्टेशन से 01.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को बीना 01.30 बजे, विदिशा 02.38 बजे, संत हिरदाराम नगर 03.50 बजे पहुँचकर मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए मुंबई सेंट्रल 18.40 बजे पहुँचेगी।
बरौनी-मुंबई सेंट्रल-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज
इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, कानपुर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रीगण कृपया यात्रा का लाभ उठाते हुए गाड़ी की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे स्टेशनों, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से जानकारी प्राप्त करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।