मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि, 18 जून से मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल खुल चुके हैं और हजारों सरकारी स्कूलों में विगत डेढ़ माह से पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। इसका मुख्य कारण यह है कि स्कूलों में नियमित शिक्षकों की कमी है और उनके स्थान पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां भी आज तक नहीं की गई। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चे स्कूल आ रहे हैं और उनको विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका समय बर्बाद हो रहा है।
कई जगह पर स्कूलों में ताले भी लगा दिए गए
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हर वर्ष जुलाई माह आरंभ में ही हो जाती है लेकिन इस बार आधा जुलाई बीतने को है लेकिन फिर भी मोहन यादव सरकार ने अब तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी नहीं किया। खबरें भी आ रही है कई जगह पर स्कूलों में ताले भी लगा दिए गए वहां के जन प्रतिनिधि सरपंचों द्वारा फिर भी सरकार की नींद नहीं खुल रही है।
आखिर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कब होगी
स्कूल शिक्षा मंत्री जी कह रहे हैं कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अगस्त में होगी। क्या तब तक बच्चों का भविष्य और समय दोनों बर्बाद नहीं होंगे। सरकार जल्द से जल्द पूर्ण से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू हो सके जल्दी निर्णय ले।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।