BHOPAL से लखनऊ एवं रायपुर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ - RAILWAY NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के लिए यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। अब उन्हें गरीब रथ एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट मिल सकेगी क्योंकि गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बर्थ की संख्या बढ़ा दी गई है। 

सतना, कटनी एवं भोपाल, विदिशा, बीना स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा  

पश्चिम मध्य रेल भोपाल की जनसंपर्क कार्यालय प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने एवं गुजरने वाली लखनऊ-भोपाल-लखनऊ एवं लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस मे थर्ड एसी श्रेणी के चार  और अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। 

ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से 27 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ गरीबरथ क्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से 28 जुलाई 2024 को गन्तव्य के लिए चार तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह गरीबरथ पमरे के विदिशा एवं बीना होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।  

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से 29 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन रायपुर से 30 जुलाई 2024 को गन्तव्य के लिए चार तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह गरीबरथ पमरे के कटनी एवं सतना होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।  

कोच कंपोजिशनः- दोनों गाड़ी में चार कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेनें 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 16 कोच के साथ चलेगी। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!