मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त द्वारा समस्त सरकारी यूनिवर्सिटी के कुल सचिव और समस्त सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल को चेतावनी जारी की गई है कि यदि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय सीमा में समाधान नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा 24/5 को निर्देश जारी किए गए हैं
कुलसचिव, समस्त शासकीय विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, समस्त संभाग एवं प्राचार्य, समस्त शासकीय महाविद्यालय, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश के नाम जारी पत्र में कमिश्नर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के ओएसडी श्री आरके गोस्वामी ने लिखा है कि, मध्यप्रदेश शासन, लोक सेवा प्रबंधन का पत्र क्रमांक 24/2024/61-2 दिनांक 24/05/2024 द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर अत्याधिक दिवसों मे लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में निर्देशित किया गया है। उक्त प्रकरण में सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर अत्याधिक दिवसों से लंबित शिकायतों पर कार्यवाही कर निराकृत कराना सुनिश्चित करे। शिकायत का निराकरण समय-सीमा में नहीं होने पर संबंधित संस्था की जिम्मेदारी निर्धारित की जावेगी।
आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश का आदेश
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।