राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की पुनः परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। समस्त कलेक्टर के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, कक्षा 5 व 8 की पुनः परीक्षा सत्र 2023-24 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 10.06.2024 से 14.06.2024 के मध्य किया जाना है। सम्पूर्ण मूल्यांकन प्रकिया हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे एवं प्राचार्य डाइट मूल्यांकन प्रकिया के दौरान मॉनिटरिंग का दायित्व निर्वहन करेंगे।
पुनः परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु निर्देश निम्नानुसार हैं-
1. मूल्यांकन कार्य मुख्य परीक्षा में बनाए गए मूल्यांकन केन्द्र, पर ही किया जाना है मूल्यांकनकर्ताओं की मैपिग दिनांक 08.06.2024 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
2. जिले के विकासखण्डों के अंतर्गत आने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विकासखण्डों में ही निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में किया जाएगा।
3. संबंधित बीआरसीसी तथा जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी (परीक्षा केन्द्र प्रभारी) का दायित्व होगा कि उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन केन्द्र तक दिनांक 08.06.2024 को सायं 5:00 बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
4. CWSN परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. राशिके / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2023-24/311 भोपाल दिनांक 17.01.2024 अनुसार पूर्व में प्रदत्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
5. संबंधित बीआरसीसी मूल्यांकन समन्वयक का कार्य करेगें।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन की डायरेक्ट लिंक
इस पत्र में मूल्यांकन केंद्र में मानव संसाधन की व्यवस्था, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी के दायित्व, स्ट्रांग रूम प्रभारी के दायित्व, मुख्य परीक्षक के दायित्व, मूल्यांकनकर्ता के दायित्व, बीआरसीसी के दायित्व और वित्तीय व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए गए हैं। यह पत्र एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है। पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की गाइडलाइन डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 5 पेज की पीडीएफ फाइल है। सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।