BHOPAL NEWS - मुख्यमंत्री ने 5 अधिकारी सस्पेंड किए, शराब फैक्ट्री में बाल मजदूरी का मामला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मैसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की शराब फैक्ट्री में बाल मजदूरी मामले में आबकारी विभाग रायसेन के चार एवं श्रम विभाग के एक, इस प्रकार टोटल पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इसमें प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, तीन आबकारी सब इंस्पेक्टर और एक श्रम निरीक्षक शामिल है। 

MP NEWS - रायसेन में आबकारी विभाग के चार अधिकारी सस्पेंड

मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मिली है कि, डॉ मोहन यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश के पालन में कन्हैयालाल अतुलकर, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी; प्रीति शैलेंद्र उईके, सब इंस्पेक्टर; शैफाली वर्मा सब इंस्पेक्टर और मुकेश कुमार सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा मैसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

श्रम निरीक्षक मंडीदीप राम कुमार श्रीवास्तव सस्पेंड

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर श्रम विभाग के आयुक्त ने श्रम निरीक्षक मंडीदीप राम कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आबंटित कार्य क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 का प्रभावी प्रवर्तन नहीं किया, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता प्रमाणित हुई है।

सोम डिस्टलरीज शराब फैक्ट्री में 20 लड़कियों सहित 59 बाल मजदूर मिले थे

उल्लेखनीय है कि Som Distilleries and Breweries Limited, Bhopal की रायसेन प्रोडक्शन यूनिट में बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अपनी टीम के साथ छानबीन की थी। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें शराब बनाने वाली फैक्ट्री में 59 बाल श्रमिक मिले हैं। इनमें 20 लड़कियां हैं। उन्होंने अपनी कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई और उसके कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल किया एवं टीवी पत्रकारों को प्रदान किए। यहां क्लिक करके इस मामले के मुख्य समाचार को को विस्तार से पढ़ सकते हैं। जिसे सबसे पहले भोपाल समाचार डॉट कॉम ने ब्रेक किया था। 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!