NITTTR Bhopal पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम घोषित, आवेदन शुरू - ADMISSIONS

National Institute of Technical Teachers’ Training and Research (GOI, Ministry of Education) Bhopal द्वारा 2 पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। दोनों डिप्लोमा प्रोग्राम 1-1 वर्ष के लिए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स और रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन

राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, (भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय), भोपाल 462002 कौशल आधारित दो पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम (एक-एक वर्षीय) स्टार्ट करने जा रहा है। जो इंडस्ट्री 4.0 की आवश्यकता के अनुसार इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIoT) और रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन विषय पर होंगे। यह कार्यक्रम किसी भी पारंपरिक उद्योग और स्मार्ट उद्योग के बीच अंतर को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए इंटेलीजेंट डिजिटल टेक्नोलॉजीस के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

कौशल आधारित शिक्षा समाज में क्रांतिकारी बदलाव  लायेगी: प्रो त्रिपाठी

एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने बताया की कौशल विकास राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रमुख घातक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन से शैक्षणिक जगत में आमूलचूल परिवर्तन आने वाला है। यह कार्यक्रम निटर भोपाल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा संचालित किये जायेंगे, जहाँ थ्योरी के साथ रियल टाइम एप्लीकेशन एवं प्रैक्टिकल पर फोकस होगा। यह प्रोग्राम उद्योग जगत के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता को भी पूर्ण करेगा। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!