MP स्कूल शिक्षा - जून महीने के लिए RSK दिशा निर्देश, एकेडमिक कैलेंडर 2024-25 - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
0
धनराजू एस, संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टर, सह मिशन संचालक के नाम जारी पत्र (विषय- नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु अकादमिक कैलेण्डर के संबध में।) में जून महीने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

18 जून से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में क्या करना है

पत्र में लिखा है कि, कृपया कार्यालय के पत्र क्र. / पा.पु / रा. शि. के / 2024 / 703 भोपाल दिनांक 21/03/2024 का अवलोकन करें जिसमें नवीन सत्र 2024-25 के तहत माह अप्रैल में कराई जाने वाली अकादमिक गतिविधियों का उल्लेख था। जैसा कि आपको विदित है ग्रीष्मावकाश के पश्चात 01 जून से पुनः विद्यालय प्रारम्भ हो रहे हैं, विद्यालय में गतिविधियां सुचारू रूप से संपादित हो इस दृष्टिकोण से 18 जून के पूर्व प्रथम 3 बिन्दुओं पर एवं शेष बिन्दुओं पर उसके पश्चात कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें:-

1. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा, ओजस यूथ क्लब, हेल्थ क्लब, एक भारत श्रेष्ठ भारत, विद्यालय प्रशासन से संबंधित गतिविधियां आदि के सम्पादन हेतु प्रभारी एवं समिति का गठन।
2. प्रत्येक कक्षा के लिये समय-सारणी का निर्धारण, प्राप्त पुस्तकों की पोर्टल पर प्रविष्टि, ग्रीष्मावकाश के दौरान अभ्यास हेतु प्रदत्त "प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं" की जाँच, उनमें दी गई गतिविधियों / प्रोजेक्ट के बारे में विवरण सहित विद्यार्थियों के आने पर चर्चा।
3. आपके जिले के चयनित ऐसे विद्यालय जिसमें प्री-प्रायमरी कक्षाएं खोली जाना है उनके लिये +3, +4, +5 आयु वर्ग के बच्चों का चिन्हांकन एवं शाला में प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही करना। 

4. कक्षा 1 से 2 हेतु पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ FLN एवं कक्षा 3-4 में प्रिपरेटरी स्टेज के अन्तर्गत प्रदाय अभ्यास पुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा । कक्षा 1 व 2 एवं 3 व 4 की शिक्षक संदर्शिका में वर्णित पाठ योजनाओ के अनुसार शिक्षण कार्य करवाया जाए। 'मिशन अंकुर' अंतर्गत एफ. एल. एन. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ही कक्षा 1 व 2 व कक्षा 3 व 4 में अध्यापन कार्य कराएँ।
5. एटग्रेड अभ्यास पुरिकाएं जो की पाठ्यपुस्तकों से मैप्ड है उन्हें नियमित कक्षा शिक्षण के साथ-साथ अभ्यास कार्य हेतु उपयोग में लाया जावे। अभ्यास कार्य शिक्षक द्वारा नियमित रूप से जांच कर उनकी त्रुटियों को दूर कराया जावे।

एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका में तार्किक चिंतन कौशल व सृजनात्मक कौशल विकास करने के लिए हायर आर्डर थिकिंग के प्रश्नों का समावेश किया गया है। जिससे विद्यार्थियों को इक्कीसवी सदी के कौशलों हेतु तैयार किया जा सकेगा । एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकओं के अन्तर्गत समाहित प्रोजेक्ट कार्यों को प्रत्येक माह छात्रों से प्राप्त कर उनका रचनात्मक आंकलन करते हुए छात्रों को उनके द्वारा की गयी त्रुटियों से अवगत कराएँ।

6. विगत सत्रों की भाँति सत्र 2024-25 में भी ओलम्पियाड का आयोजन किया जाएगा। अतः विद्यालय को
उपलब्ध कराई गई ओलम्पियाड प्रश्न बैंक से विद्यार्थियों को नियमित प्रश्नों का एवं ओएमआर शीट भरने का भी नियमित अभ्यास कराया जाए।

7. विगत सत्रों की भाँति इस सत्र में भी विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। अतः विद्यार्थियों को संबंधित विषयो के मॉडल, चार्ट, एकल गीत, लघुनाटिका, वाद-विवाद आदि का अभ्यास सत्र प्रारंभ से ही कराया जाये।

8. सत्र 2024-25 में कक्षा 3,5,8 में NAS आयोजित होना प्रस्तावित है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की विशेष तैयारी हेतु कक्षावार, विषयवार प्रश्न बैंक एवं ओलम्पियाड अभ्यास पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई है। इन अभ्यास पुस्तिकाओं से NAS की तैयारी हेतु सतत् अभ्यास कार्य कराया जाए।

9. कक्षा में विद्यार्थियों को चक्रीय क्रम (रोटेशन क्रम) में बैठाया जाए जिससे सभी विद्यार्थीयों को सीखने के समान अवसर प्राप्त हो सकें। उपर्युक्त अकादमिक गतिविधियों का संचालन सत्र प्रारंभ से ही किया जाना सुनिश्चित करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!