रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़ अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस दिनांक 19.05.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखण्ड एक्सप्रेस दिनांक 21.05.2024 को रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
भोपाल हावड़ा ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी स्थाई कोच लगेगा
भोपाल 18 मई। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली भोपाल-हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस मे थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन हावड़ा से दिनांक 20 मई 2024 को और गाड़ी संख्या 13026 भोपाल - हावड़ा एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से दिनांक 22 मई 2024 को गन्तव्य के लिए एक तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों को थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी की अतिरिक्त कुल 80 बर्थ की सुविधा मिलेगी।
कोच कंपोजिशनः- गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह गाड़ी 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।