MP NEWS - मुरैना में 6 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, टीआई लाइन अटैच

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस अधीक्षक ने 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और टाउन इंस्पेक्टर को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया। एसपी द्वारा यह कार्रवाई हिंगावली गांव में बड़े पैमाने पर जुआ घर का संचालन पकड़े जाने के बाद की गई। 

क्राइम ब्रांच ने हिंगावली गांव में छापा मारा था

मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने अम्बाह थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को पुलिस लाइन किया अटेच, थानेदार देवेन्द्र सिंह कुशवाह, एएसआई मुकेश राजावत तथा आरक्षक कुलदीप, जोगेन्द्र, रविन्द्र, सतेन्द्र को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले उनके थाना क्षेत्र में हिंगावली गांव में क्राइम ब्रांच ने छापा मार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव में बड़े पैमाने पर हुए का अवैध कारोबार पकड़ा था। टोटल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद हुए थे। 

मामले की इन्वेस्टीगेशन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि हिंगावली गांव में जुए का अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस थाने की जानकारी और अनुमति के साथ किया जा रहा था। कारोबार का एक हिस्सा लोकल पुलिस स्टेशन को भेजा जाता था। इसके बदले में पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती थी और यदि कोई शिकायत करने आता था तो ऐसे मामलों में भी पुलिस संरक्षण देने का काम करती थी। क्राइम ब्रांच को इस बात की पूरी जानकारी मिल गई थी। इसलिए उन्होंने लोकल पुलिस की जानकारी के बिना डायरेक्ट एक्शन किया। जांच में सभी तथ्य प्रमाणित हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ डिपार्मेंटल इंक्वारी के आदेश दे दिए हैं। 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });