मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिला वैक्सीन केंद्र में आदर्श टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। यहां पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। इस केंद्र में बच्चों को लगने वाले सभी टीकों के साथ-साथ वयस्क बीसीजी टीका भी लगाया जाएगा। केंद्र में अवकाश के दिनों में भी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अपने बच्चों को टीके लगवा सके।
भोपाल वैक्सीन सेंटर में वैक्सीनेशन की फीस कितनी है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, खसरा, रोटा वायरस डायरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, टिटनेस, डिप्थीरिया, काली खांसी, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा, न्यूमोकोकल निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीका एक प्रभावी और सुरक्षित उपाय है। स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण की सेवाएं नियमित रूप से निशुल्क दी जाती हैं।
भोपाल गवर्नमेंट वैक्सीन सेंटर का एड्रेस
कई बार कामकाजी अभिभावक कार्यालयीन व्यस्तताओं के कारण वैक्सीनेशन के निर्धारित शेड्यूल पर टीका नहीं लगता पाते हैं। इसे देखते हुए जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर स्थित जिला वैक्सीन केंद्र में आदर्श टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। जिससे परिजन अपनी सुविधा के अनुसार आकर टीके लगवा सकें। टीके लगवाने के लिए बच्चों का टीकाकरण कार्ड लाना होगा।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।