मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने तीन आरोपियों को 2-2 साल जेल की सजा सुनाई है। तीनों पर आरोप था कि उन्होंने टेलीग्राम चैनल बनाया, जिसकी प्रोफाइल पिक्चर में माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल का LOGO लगाया। इसके कारण परीक्षार्थियों ने उन पर विश्वास किया।
संभावित प्रश्न पत्र का वितरण किया जा रहा था
मामला मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने का है। इस मामले में कई लोगों को पकड़ा गया था। कुछ सरकारी शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी। इसी क्रम में कमलेश गुर्जर, कौशिक दुबे और बृजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों ने टेलीग्राम चैनल क्रिएट किए थे। प्रोफाइल पिक्चर में मध्य प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल का लोगो लगाया था और विद्यार्थियों को चैनल सब्सक्राइब करवा कर संभावित प्रश्न पत्र का वितरण किया जा रहा था।
न्यायालय में दोनों पक्षों की दलीलों को सुना गया। इसके बाद ऑन भोपाल कोर्ट ने अपने जजमेंट में तीनों आरोपियों को MPBSE के LOGO का अनाधिकृत उपयोग करने का दोषी पाया और सभी को 2-2 साल जेल की सजा सुनाई गई। इसके अलावा सभी पर 2-2 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।