BHOPAL-GWALIOR से तिरुपति, नई दिल्ली 2- इटारसी-जबलपुर से शिर्डी और प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन

06071/06072  कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन वाया- इटारसी, भोपाल, बीना 

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06071/06072  कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी,भोपाल,बीना  स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

इटारसी, भोपाल, बीना, विदिशा, ग्वालियर से दिल्ली और तिरुपति के लिए स्पेशल ट्रेन     

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 06071 कोच्चुवेली-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.05.2024 तक  प्रत्येक शुक्रवार को कोच्चुवेली स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 04.55 बजे इटारसी , 06.45 बजे भोपाल , 08.45 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06072 नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली स्टेशन से 05.10 बजे प्रस्थान कर, 13.35 बजे बीना , 15.25 बजे भोपाल 17.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को 07.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुँचेगी।

कोच्चुवेली-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज

कोच्चुवेली से नई दिल्ली आने और जाने के दौरान रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोल्लम, कायमकुलम , चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टायम, एर्नाकुलम (दक्षिण), अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड़ , पोदनूर, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चित्तूर, तिरुपति मेन, रेनीगुंटा, गुडूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विदिशा, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय  श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी  02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

यात्रीगण कृपया  समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/ 139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन वाया-इटारसी

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 

खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना से शिर्डी-मुंबई और प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.06.2024 तक  प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार  को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन  को 00.20 बजे इटारसी पहुँचकर, 00.30  बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर स्टेशन से 18.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन  10.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय  श्रेणी ,02 वातानुकूलित द्वितीय  श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी,  01 एसएलआरडी एवं जरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गेस्ट स्टॉपेज

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरई गाँव,  जबलपुर, कटनी, मय्यर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रीगण कृपया  समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/ 139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!