पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के गणेशगंज स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर विकास और कल्याण (नॉन इंटरलॉकिंग) के कार्य किये जाने के कारण कुछ यात्री ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस इटारसी होकर निकलेगी, बीना-कटनी, गणेशगंज में नहीं रुकेगी
दिनांक 29.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाई जायेगी तथा गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी मेमू दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक गणेशगंज स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
List of canceled trains - निरस्त की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 01886 दमोह-बीना पैसेजर 01.05.2024 से 03.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
2. 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
3. 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
4. 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 01.05.2024 से 03.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
5. 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 29.04.2024 से 01.05.2024 तक एवं 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.05.2024 से 03.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
6. 11703 रीवा-डॉ0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 को एवं 11704 डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 01.05.2024 को निरस्त रहेंगी।
उपरोक्त जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेल प्रशासन अपनी व्यवस्था में कभी भी परिवर्तन कर देता है। निरस्त ट्रेनों को रूट बदल कर चला देता है। इसलिए यात्रीगण कृपया ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।