रुक जाना नहीं परीक्षा - 10वीं 12वीं फेल विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पढ़िए - MP NEWS

Bhopal Samachar
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में फेल हो गए हैं अथवा अनुपस्थित रहे थे उनके करियर का 1 साल बचाने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2024 

  • पात्र परीक्षार्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 5 मई 2024 तक आवश्यक रूप से एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं।
  • परीक्षा 20 मई 2024 से आयोजित की जावेगी। परीक्षा पूर्व 10 मई से 18 मई 2024 तक निर्धारित केन्द्रों (विकास खण्ड स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय) पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।
  • परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। 
  • अंकसूची मध्य प्रदेश  राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा ही दी जावेगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।

किसी कारणवश हितग्राही मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की माह मई-जून 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो उन्हें शेष विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु पुनः पंजीयन करवाकर उत्तीर्ण होने के लिए अवसर किया जावेगा। 

मई 2024 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परन्तु वे अगले वर्ष 2026 की ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की "आ लौट चलें" परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!