UPPSC RO-ARO EXAM Canceled एवं अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 से संबंधित विज्ञप्ति

Uttar Pradesh Public Service Commission, prayagraj द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा 2023 निरस्त कर दी गई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई। इसके अलावा अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 से संबंधित विज्ञप्ति जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर जारी अपने बयान में लिखा है कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी। 

अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 से संबंधित विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में लिखा है कि, विज्ञापन संख्या ए-5/ई-1/2023 दिनांक 19.09. 2023 के अन्तर्गत विज्ञापित अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 से सम्बन्धित पद उत्तर प्रदेश सचिवालय, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश के हैं। अपर मुख्य सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 30 जुलाई, 2021 के अन्तर्गत दिव्यांग (पीएच) अभ्यर्थियों के लिए राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश में LV, OL, DW, LC, AAV एवं MD तथा उ०प्र० सचिवालय में B, LV, D, HH, CP, LC, DW, AAV, MDY, OA एवं OL उपश्रेणी चिन्हांकित हैं, अतः शासनादेश सं0- 5/2022/18/1/2008/47/का-2/2022 दिनांक 18 अप्रैल, 2022 के प्रस्तर-5 में निहित प्राविधानानुसार प्रश्नगत पद हेतु दिव्यांग (पीएच) अभ्यर्थियों के लिए चिन्हांकित उपश्रेणियों से भिन्न उपश्रेणी में ऑनलाइन दावे के आधार पर प्रथम चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन माननीय आयोग द्वारा निरस्त कर दिया गया है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!