MPPSC NEWS - कुलसचिव परीक्षा 2022, साक्षात्‍कार हेतु दस्‍तावेजों की सूची का परिशिष्‍ट


Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा कुल सचिव परीक्षा 2022 के इंटरव्यू हेतु आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है। परिशिष्ट प्रपत्र क्रमांक 1, सभी दस्तावेजों के ऊपर लगाया जाएगा। इसमें उम्मीदवार का नाम रोल नंबर एवं हस्ताक्षर होंगे। इसी प्रपत्र के आधार पर यह माना जाता है कि उम्मीदवार ने संबंधित दस्तावेज जमा किए हैं। 

MPPSC Registrar Examination 2022 interview list of documents Appendix Form - 01 direct link download

कुलसचिव परीक्षा 2022 के साक्षात्‍कार हेतु संलग्‍न दस्‍तावेजों की सूची का परिशिष्‍ट प्रपत्र - 01 की पीडीएफ कॉपी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सुविधा के लिए हमने ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड की गई कॉपी इस समाचार में अपलोड कर दी है। यहां से डाउनलोड करके भी प्रिंट निकाल सकते हैं। कृपया एक बार ऑफिशल वेबसाइट पर कंफर्म जरूर करें। 

कुलसचिव 2022 के संलग्‍न दस्‍तावेजों की सूची का परिशिष्‍ट प्रपत्र - 01 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !