HOLI SPECIAL - नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में लाभ के लिए होली के विशेष उपाय

Bhopal Samachar
0

भारत देश की चारों दिशाओं में, सभी राज्यों में, और भारत के बाहर कई देशों में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। भारतीय नागरिकों के अलावा विदेशी नागरिक भी होली का त्यौहार मनाते हैं। वैष्णव संप्रदाय यानि भगवान विष्णु, भगवान श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण आदि की पूजा करने वाले लोगों के लिए यह एक विशेष दिन होता है। इस दिन कष्टों से मुक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए कई उपाय किए जाते हैं। हम यहां कुछ विशेष और मध्य भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित उपायों के बारे में बता रहे हैं। 

नकारात्मक शक्तियां खत्म करने का उपाय - Remedy to eliminate negative forces

  • होलिका दहन के दिन अपने ऊपर से उतारा शरीर का उबटन होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां भंग होती हैं।
  • ऑफिस घर दुकान की नजर उतार कर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है। 
  • नरसिंह स्त्रोत का पाठ करने से भय और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मिलती है। 
  • बीमार व्यक्ति के सोने वाले स्थान पर होलिका दहन की राख छिड़कने से लाभ मिलता है। 
  • सफलता की प्राप्ति के लिए होलिका दहन के स्थान पर नारियल पान और सुपारी भेंट करने से लाभ मिलता है।

गृह क्लेश से मुक्ति और शीघ्रविवाह के लिए उपाय - Remedies for relief from family troubles and early marriage

  • होलिका दहन की अग्नि में जो का आटा अर्पित करने से परिवार में गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है, जीवन में सुख शांति बनी रहती है।
  • होलिका दहन की राख दूसरे दिन लाल कपड़े में बांधकर रखने से पैसा व्यर्थ के खर्च नहीं होता। 
  • दांपत्य जीवन में सुख व शांति के लिए होली की रात सफेद कपड़े में चने की दाल, मूंगा, चावल, गेहूं, काली उड़द, मसूर, तेल के ढेर पर, नवग्रह यंत्र स्थापित करने, केसर का तिलक कर घी का दीपक जला कर पूजन करें। 
  • शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन पान का पत्ता सुपारी और हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं और बिना परिचय घर आ जाएं धुलेटी के दिन भी यही करें लाभ मिलेगा।

बुरी नजर से बचने और उधारी वापसी के लिए उपाय - Remedies to avoid evil eye and repay debts

  • बुरी नजर से बचने के लिए गाय के गोबर में कुश और अरसी मिलाकर उसका उपला बनाएं तथा उसे मुख्य दरवाजे पर लटका दें।
  • होलिका दहन की रात गोमती चक्र शिवलिंग पर चढ़ाने से धन में वृद्धि होती है।
  • उधार दिया धन वापस पाने के लिए होलिका दहन के स्थान पर अनार की लकड़ी से जिससे धन लेना हो उसका नाम लिखकर होलिका माता से धनवापसी की प्रार्थना करें नाम पर हरा गुलाल छिड़कने से लाभ मिलता है।

माता लक्ष्मी की कृपा से धनलाभ के लिए उपाय - Remedies for financial gain by the grace of Goddess Lakshmi

  • होलिका दहन के दिन सुबह स्‍नान करके साफ कपड़े पहन लें। 
  • मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान विष्‍णु और राधा-कृष्‍ण की पूजा करें। 
  • शाम को परिवार का एक सदस्‍य एक नारियल लेकर पूरे परिवार के ऊपर से वार दे और उसे होलिका दहन की आग में डाल दें। 
यह उपाय पैसे आने के ढेरों रास्‍ते खोल देगा।

आर्थिक समस्या से छुटकारा के उपाय - Remedies to get rid of financial problems

दान करने का बहुत महत्‍व है। खास मौकों पर दान करने से तो उसका कई गुना ज्‍यादा फायदा मिलता है। होलिका दहन का दिन भी ऐसा ही खास है। छोटी होली के दिन दान करने से धन की कमी दूर होती है। यह उपाय आर्थिक समस्‍याओं से छुटकारा दिलाता है।

यदि किसी आर्थिक संकट में फंस गए हैं या आर्थिक समस्‍याएं खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो होलिका दहन से पहले लकड़ी के ढेर की पूजा करके उसे मिठाई-फल का भोग लगाएं। इसके बाद होलिका दहन के समय गेहूं, मटर और चना को होलिका की आग में अर्पित कर दें। यह उपाय यदि घर की महिला करे तो मां लक्ष्‍मी खूब प्रसन्‍न होती हैं और जल्‍द ही सारे आर्थिक संकट खत्‍म हो जाते हैं। 

Disclaimer - यह सभी उपाय मध्य भारत में प्रचलित हैं। भगवान श्री हरि विष्णु के भक्त इन उपायों में विश्वास करते हैं। इनका कोई वैज्ञानिक प्रमाणीकरण नहीं है बल्कि यह वैष्णव संप्रदाय की आस्था का विषय है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!