Business ideas - सिर्फ तीन मशीनों से 3 लाख की कमाई, सुबह शाम का काम, इन्वेस्टमेंट डेढ़ लाख

Bhopal Samachar

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

एकदम नया प्रोडक्ट है। ऑनलाइन या मल्टीनेशनल कंपनी का कोई खतरा नहीं है। अगले 100 साल तक यह प्रोडक्ट लोकल ही रहेगा। मेट्रो सिटी में पॉपुलर हो गया है। भारत के छोटे शहरों में सफलता की 100% संभावनाएं हैं। जो पहले शुरू करेगा उसे सबसे ज्यादा फायदा होगा। दुकान हो या ना हो, आपको सिर्फ तीन मशीन खरीदनी है। अपने घर से शुरू कर सकते हैं। सुबह और शाम का काम है। ₹300000 महीने की कमाई बड़े आराम से हो जाएगी।

world best business opportunity ideas for beginners

मार्केट में जिस दुकान पर दूध मिलता है उसी दुकान पर ब्रेड भी मिलते हैं। अब एक और प्रोडक्ट इसी दुकान पर ब्रेड के साथ मिलने लगा है। इस प्रोडक्ट का नाम है Semi Cooked Chapati एवं Semi Cooked Paratha. यानी आदि पकी हुई रोटी और आधा पका हुआ परांठा। दरअसल, बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ बढ़ रही अपनी दुनिया में अब पति और पत्नी दोनों प्रोफेशनल है। दोनों के पास टाइम नहीं है। 
पहले बाजार से साल भर की जरूरत के लिए अनाज और दाल मसाले आदि एक साथ खरीदे जाते थे। फिर घर पर महिलाएं उन्हें साफ करती थी। अब महीने की जरूरत के हिसाब से पैकेट में लाते हैं, क्योंकि अनाज और दाल मसाले को साफ करने का समय अब महिलाओं के पास नहीं बचा है। 
घर में गए गाय पालते थे, या फिर गौशाला में जाकर अपनी आंखों के सामने दूध निकलवा कर लाते थे अब पैकेट में दूध लेकर आते हैं। 
पहले सप्ताह भर की सब्जियां एक साथ लाते थे। फिर महिलाएं उन्हें साफ करती थी। अब हर रोज शाम को साफ करी हुई और कटी हुई सब्जी खरीद कर लाते हैं। 
यही कारण है कि आप हॉफ कुक्ड चपाती अथवा हॉफ कुक्ड पराठा का मार्केट बनने लगा है। सुबह दूध के साथ खरीद लेते हैं। शाम को ऑफिस से आते समय सब्जी के साथ खरीद लेते हैं। इस प्रकार घर में ताजा पका हुआ खाना मिल जाता है। 

बिजनेस प्लान क्या है

सबसे पहले तीन मशीन खरीदनी है, जो इस बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। 
  1. Fully Automatic Domestic Flour Mill
  2. Atta Maker Machine 
  3. Semi Cooked Chapati Making Machine 
अपन अच्छी क्वालिटी के गेहूं बाजार से थोक में खरीद कर लेंगे। उन्हें घर में साफ करेंगे और अपनी ही मशीन से गेहूं की पिसाई करेंगे। इस प्रकार हर रोज अपन को गेहूं का ताजा आटा मिलेगा। यही बात अपन को मार्केट में दूसरे किसी भी कंपीटीटर से अलग बना देगी। आटा मेकर मशीन, आटा गूंथने के काम में आएगी। और तीसरी मशीन अपने बिजनेस की हीरो है। उसे ऑटोमेटेकली आधे पके हुए रोटी और पराठे निकल आते हैं। अब इनको एक पैकेट में बंद करके सप्लाई कर देना है। बिल्कुल वैसे ही जैसे ब्रेड की सप्लाई होती है या फिर पापड़ की सप्लाई होती है। 

यह मशीन 1 घंटे में 400 चपाती बनाती है। यदि आपके पास इससे अधिक आर्डर है तो आपको मशीनों की संख्या बढ़ानी होगी। एक बार आपके हाथ की रोटी का स्वाद लोगों को पसंद आ गया तो यही स्वाद उनकी आदत बन जाएगा। मां के हाथ की रोटी की तरह आपके हाथ की रोटी के लिए लोग इंतजार करेंगे और इस प्रकार वह आपके लाइफ टाइम सब्सक्राइबर बन जाएंगे। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यह बिजनेस काफी फायदेमंद है। आपके पास दो विकल्प है। पहला- जैसा कि ऊपर बताया है ओपन मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं और दूसरा- अपनी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सप्लाई कर सकते हैं। यानी अपने जैसे दूसरे स्टूडेंट जो घर के बाहर रह रहे हैं। उन्हें सप्लाई कर सकते हैं। इससे उन्हें टिफिन के टॉर्चर से बचने का मौका मिल जाएगा। ताज और अच्छा खाना वह अपने रूम में बना सकते हैं। 

business ideas for women in india 

यह पूरा का पूरा बिजनेस कॉन्सेप्ट महिलाओं के लिए ही है और महिलाओं के बिना चल ही नहीं सकता। रोटी और पराठों को मशीन से निकलकर पैकेट में बंद करने और सप्लाई करने का काम कोई भी करें परंतु आटा गूंथने और उसकी चपाती अथवा पराठा बनाने का काम महिलाएं ही कर सकती है, क्योंकि महिलाओं के हाथ में अपना एक स्वाद होता है। यह स्वाद पुरुषों के हाथ में नहीं मिलता। महिलाओं के हाथ की रोटी ही लोगों की आदत बनती है। 

business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके काफी अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। आपको अपनी कमाई का एक हिस्सा प्रॉपर्टी में, दूसरा गोल्ड में, तीसरा बैंक में फिक्स डिपाजिट, चौथा बड़ी स्थापित कंपनियों में इन्वेस्टमेंट और पांचवा हिस्सा बिजनेस में निवेश करना चाहिए। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि यह केवल लोकल ही चल सकता है। इसलिए एक शहर के कई इलाकों में यूनिट स्थापित करनी होगी। आप एक साथ कई मशीन खरीद कर पूरे शहर में अपना नेटवर्क बना सकते हैं। महिलाओं को बनाने के लिए और लड़कों को सप्लाई करने के लिए नियुक्त कर सकते हैं। इस प्रकार आप न केवल एक बढ़िया बिजनेस करेंगे, लोगों को बाजार का बासी खाना से बचाएंगे बल्कि कई लोगों को रोजगार भी देंगे। 

profitable business ideas in india 

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आदि में एक पैकेट में 10 रोटी मिलती है। यह पैकेट ₹50 का मिलता है। अच्छी क्वालिटी का गेहूं उपयोग करने पर इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट ₹15 के आसपास आती है। ₹15 सभी प्रकार के खर्च और वेतन के लिए निकाल दें और ₹5 मार्केटिंग यानी एडवर्टाइजमेंट के लिए रिजर्व करेंगे तब भी एक पैकेट पर आपका नेट प्रॉफिट ₹15 होगा। एक मशीन 40 पैकेट बनाएगी। यानी एक मशीन पर आपका एक दिन का नेट प्रॉफिट 1500 रुपए होगा। इस प्रकार एक महीने का 45000 रुपए। यदि शहर भर में अपने रोज के केवल 700 पैकेट की बिक्री का पहला टारगेट अचीव कर लिया तो आपकी मंथली इनकम ₹300000 से अधिक होगी। कृपया एक बार आपके शहर में सप्लाई होने वाले ब्रेड के पैकेट की संख्या पर पता कीजिए। आपका कॉन्फिडेंस हाई हो जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!