BHOPAL NEWS - चौहान की मेट्रो चली नहीं यादव ने इंटरसिटी एयरक्राफ्ट सर्विस को हरी झंडी दिखा दी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन लिया था। माना जा रहा था कि पब्लिक इसी मेट्रो ट्रेन में बैठकर लोकसभा चुनाव के वोट डालने जाएगी परंतु बीरबल की मेट्रो अब तक पब्लिक के लिए तैयार नहीं हुई है। मजेदार बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इंटरसिटी हवाई सेवा को हरी झंडी दिखा दी, जबकि अब तक इनके लिए हवाई अड्डे और किराया तक फिक्स नहीं हुआ है। 

मध्य प्रदेश में इंटरसिटी एयरक्राफ्ट सर्विस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्टेट हैंगर पर भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश में नई इंटरसिटी हवाई सेवा का शुभारंभ कर दिया। इस सेवा के चलते लोग मध्य प्रदेश में एक शहर से दूसरे शहर यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, वे जब पर्यटन निगम का अध्यक्ष थे तो वेंचुरा सेवा शुरू की थी। जो कुछ कारणों से बंद हो गई। अब इसे चालू करने का काम करेंगे। 

अभी तो टेस्ट फ्लाइट हुई है, प्रमुख सचिव पर्यटन 

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही है। गुरुवार को इसकी टेस्ट फ्लाइट हुई। जहां-जहां सुविधाएं शुरू होंगी, इसके लिए किराए और अन्य शर्तों पर चर्चा कर उसे लागू किया जाएगा। प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले एक ट्विन और दो सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के कितने शहरों के बीच चलेंगे इंटरसिटी एयरक्राफ्ट

प्रमुख सचिव ने कहा कि, मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो में एयरपोर्ट है। वहीं रीवा में प्रदेश का छठा एयरपोर्ट तैयार हो रहा है। इसके अलावा नीमच, रतलाम, खरगोन, खंडवा, शिवपुरी, गुना, टेकनपुर (ग्वालियर), सागर (ढाना), दमोह, सतना, सीधी, लालपुर (शहडोल), छिंदवाड़ा, नागदा, (दताना) उज्जैन, झाबुआ, बिरवा (बालाघाट), सकरिया (पन्ना), पचमढ़ी, उमरिया, सिवनी, मंडला, दतिया, मंदसौर, सिंगरौली में हवाई पट्टियां हैं। इसमें शहडोल, नागदा, टेकनपुर (ग्वालियर), दमोह की हवाई पट्टियां निजी जमीन पर बनाई गई हैं।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !