BHOPAL NEWS - आतिशबाजी की 11 दुकानें सील, लाइसेंस निरस्त की अनुशंसा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश द्वारा भोपाल जिले सभी विस्फोटक, मैग्जिन, आतिशबाजी विनिर्माण स्थलों, थोक आतिशबाजी गोडाउन एवं थोक आतिशबाजी स्थलों की जांच के लिए गठित जांच दल द्वारा भोपाल जिले की सभी विस्फोटक, मैग्जिन, आतिशबाजी विनिर्माण स्थलों, थोक आतिशबाजी गोडाउन एवं थोक आतिशबाजी स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 3 थोक आतशिबाजी प्रतिष्ठानों पर अनुज्ञप्ति से अधिक आतिशबाजी सामग्री पायी जाने, घनी आबादी क्षेत्र, पेट्रोल पम्प, मैरीज गार्डन के समीप होने के अनुज्ञप्तिधारी के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा आतिशबाजी का व्यवसाय करने इत्यादि कारणों से दुकानों को प्रशासन द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए तथा दुकाने सील की जाकर उप विस्फोटक नियंत्रक भोपाल को इनकी अनुज्ञप्ति निरस्त करने लिखा गया है।

दुकानों के नाम जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई

  1. मो० खालिद आत्मज मो० सादिक, प्रोपराईटर वेरायटी फायर वर्क्स, देवकी नगर रेल्वे कासिंग के पास बैरसिया रोड भोपाल, 
  2. मूलचंद रामचंदानी आत्मज मोतीराम अम्बिका फायर वर्क्स इन्दौर रोड हलालपुरा, 
  3. मनोज जसवानी आत्मज स्व० श्री मुरली जसवानी संचालक दीपक फटाका, इन्दौर रोड हलालपुरा, 
  4. श्री आसनदास चंदनानी आत्मज स्व०श्री विशनदास चंदनानी, आर०के०फटाका, इन्दौर मुख्य मार्ग लालघाटी, 
  5. श्री इमरान आत्मज मोहम्मद फारूख, संचालक राज फटाखा, हलालपुर बस स्टेण्ड के पास मुख्य सड़क, 
  6. श्री इमरान आत्मज श्री मसूद खां (मुस्कान फटाका), मंसूर हार्डवेयर, करोंद चौराहा बैरसिया रोड, 
  7. श्री हंसकुमार आ. प्रभुलाल मधुर फायर वर्क्स, हलालपुरा फटाका मार्केट, 
  8. बिशनदास आ. आसुदोमल संचालक जय दुर्गा फटाखा, हलालपुरा फटाका मार्केट, 
  9. श्रीमती कोमल गोपलानी पत्नि वासुदेव गोपलानी कालू फटाखा, इंदौर रोड, 
  10. दौलत राम आ. कीमत राम संचालक महादेव फटाखा, फटाखा मार्केट, हलालपुर,
  11. संजय सोनी, सोनी फटाखा, हलालपुर थोक बाजार के पास इन्दौर रोड भोपाल। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!