मध्य प्रदेश के 17 जिलों में पर्यटकों के लिए वाटर पार्क, वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट और होटल - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा 17 जिलों में वाटर पार्क, टेंटिंग यूनिट, वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। सभी के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। DBFOT आधार पर सभी पर्यटन केंद्रों को डेवलप किया जाएगा। DBFOT क्या होता है यदि नहीं जानते तो इसी समाचार में सबसे नीचे जाकर पढ़ सकते हैं।

पढ़िए कहां क्या बनने वाला है

  • रहीपुरा बुरहानपुर में रिजॉर्ट अथवा फिक्स टेंटिंग यूनिट अथवा वाटर पार्क। 
  • बोथिया बैतूल में रिजॉर्ट। 
  • बजाना शाजापुर में होटल अथवा रिजॉर्ट। 
  • ढोढा शहडोल में रिजॉर्ट अथवा पर्यटन प्रोजेक्ट। 
  • चमराढोल सीधी में वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट। 
  • भोगता खंडवा में रिजॉर्ट।
  • कागपुर विदिशा में होटल अथवा रिजॉर्ट। 
  • मडखेड़ा शिवपुरी में 2 रिजॉर्ट एवं एक वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट। 
  • सरही मंडला में इको टूरिज्म के लिए तीन लोकेशन। 
  • समानपुर कला रायसेन में रिसोर्ट तथा अन्य पर्यटन प्रोजेक्ट। 
  • सर्राहिरी सिवनी में वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट। 
  • ओरछा निवाड़ी में रिजॉर्ट तथा अन्य पर्यटन प्रोजेक्ट। 
  • सुमरा खेड़ी देवास में रिसोर्ट तथा अन्य पर्यटन प्रोजेक्ट। 
  • गुलवारा कटनी में रिसोर्ट तथा अन्य पर्यटन प्रोजेक्ट। 
  • निहारी विदिशा में रिजॉर्ट। 
  • फतेहाबाद चंदेरी अशोक नगर में रिजॉर्ट। 
  • पहाड़िया शहडोल में रिजॉर्ट तथा वाटर टूरिज्म। 
  • सरही मंडला में इको टूरिज्म। 
  • नीमच जिले की रामपुर तहसील में 6 रिसॉर्ट। 
  • मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में तीन वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट। 

DBFOT क्या होता है 

DBFOT का फ़ुल फ़ॉर्म है - डिज़ाइन, बिल्ड, फ़ाइनेंस, ऑपरेट, ट्रांसफ़र। यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी का मॉडल है। इस मॉडल में, निजी भागीदार परियोजना के डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, और समझौते की अवधि के लिए परियोजना के संचालन के लिए ज़िम्मेदार होता है। सरल शब्दों में यह कि सरकार जमीन देगी और प्राइवेट कंपनी उसे पर प्रॉपर्टी बनाएगी। जब कंपनी की लागत और प्रॉफिट बाहर निकल आएगा तो कंपनी इस प्रोजेक्ट से EXIT कर जाएगी और प्रॉपर्टी सरकार की हो जाएगी। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!