दिल्ली वाले अग्रवाल बंधु यानी संतोष कुमार और सुनील कुमार अग्रवाल की कंपनी का आईपीओ घोषित हो गया है। अभी तारीख नहीं मिली है लेकिन कंपनी ने आईपीओ प्राइस घोषित कर दिया है। इसी के साथ ग्रे मार्केट में ₹26 प्रीमियम का ऐलान कर दिया गया। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि, कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया Price Band ₹84 सही नहीं है। शेयर बाजार में कंपनी की Estimated Listing Price ₹110 होगी। यदि यह पूर्वानुमान सही निकला तो इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को लिस्टिंग वाले दिन लगभग 31% का फायदा होगा।
About Esconet Technologies Limited in Hindi
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2012 में हुई थी। Mr. Santosh Kumar Agrawal and Mr. Sunil Kumar Agrawal कंपनी के प्रमोटर्स हैं। इसका ऑफिस साउथ दिल्ली में है। यह कंपनी सुपर कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस और डाटा सेंटर फैसेलिटीज उपलब्ध कराती है जिसमें डाटा स्टोर करने के लिए सर्वर, नेटवर्क की सिक्योरिटी, सर्वर में जमा किया गया डाटा की सिक्योरिटी और वर्चुलाइजेशन शामिल है। इसके अलावा और भी कई प्रकार की आईटी सर्विसेज और तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। कंपनी द्वारा अपने प्रतिष्ठित ग्राहकों के नाम भी पब्लिक किए गए हैं। पढ़िए:-
- Ministry of Defence, government of India.
- National Informatics Centre-MeitY,
- National Informatics Centre Services Inc - MeitY,
- Indian Institute of Technology,
- Indraprastha Institute of Technology Limited,
- Bharat Electronics Limited,
- Oil & Natural Gas Commission Limited,
- Engineers India Limited,
- Hindustan National Glass & Industries Limited.
Esconet Technologies Limited Financial Information
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी ने यह तो विस्तार से बताया है कि, वह क्या काम करती है और कितनी बड़ी-बड़ी कंपनियां उसकी ग्राहक है परंतु अपने आंकड़े बताने में काफी कंजूसी कर दी है। आईपीओ लाने वाली ज्यादातर कंपनियां पिछले 3 साल के आंकड़े प्रस्तुत करती है परंतु इस कंपनी है केवल एक साल, फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2023 के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार:-
- कंपनी के पास लगभग 28 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
- कंपनी का रेवेन्यू लगभग 97 करोड रुपए है।
- Net Worth 5 करोड़ से अधिक।
- Reserves and Surplus - लगभग 5 करोड़।
- बैंक लोन और बाजार से उधारी 11 करोड़ से अधिक।
- Profit After Tax 3 करोड रुपए।
Esconet Technologies IPO issue price investment
- Face Value ₹10 per share
- Price Band ₹80 to ₹84 per share
- Lot Size 1600 Shares
- Investment ₹134,400
- GMP Trend ₹110 (30.95%)
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।