ऐसे सभी उपभोक्ता जो एक दिन में 3 GB से ज्यादा इंटरनेट डाटा कंज्यूम करते हैं, एयरटेल ने उनके लिए बड़े मुनाफे वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। रिटेल में 1GB DATA 16 रुपए का मिलता है लेकिन एयरटेल मात्र 49 रुपए में 20 जीबी हाई स्पीड डाटा दे रहा है और उसके बाद लो स्पीड में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
Airtel 49 Prepaid Plan with highest internet data
आज की तारीख में यह सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराने वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। इसके तहत 1GB इंटरनेट डाटा मात्र 2.45 रुपए का पड़ता है। जबकि, दूसरे किसी भी प्लान में 1GB इंटरनेट डाटा की कीमत आठ रूपए के आसपास होती है। इस प्लान के तहत आपको केवल ₹49 अदा करने होते हैं। इसके बाद यह प्लान 24 घंटे के लिए एक्टिवेट हो जाएगा। आपको 20GB तक हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा और उसके बाद 64 केबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा मिलता रहेगा जब तक कि आपका 24 घंटे की अवधि पूरी नहीं हो जाती।
sabse sasta airtel prepaid plans
यदि मंथली प्रीपेड प्लान की बात करें तो 155 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान, एयरटेल का सबसे सस्ता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन के लिए है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा फ्री मिलता है। इस प्रकार 155 रुपए में 24 जीबी इंटरनेट डाटा और 24 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यदि आपको अधिक मात्रा में इंटरनेट डाटा की जरूरत है तो 179 रुपए में 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी इसी प्रकार 199 रुपए में 3GB इंटरनेट डाटा प्रतिदिन एवं अनलिमिटेड कॉलिंग 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलती है।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।