MP NEWS - राजनीतिक दबाव में मकान तोड़ा, ठेकेदार से कलेक्टर तक सबको हाई कोर्ट का नोटिस

जबलपुर स्थित हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के एक ठेकेदार सहित नगर परिषद के अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर को नोटिस जारी करके सवाल किया है कि, याचिकाकर्ता का मकान जब अतिक्रमण में नहीं था तो फिर उसे क्यों तोड़ दिया गया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव में उनका मकान तोड़ने की एक तरफा कार्रवाई की गई।

राजस्व विभाग और नगर परिषद की सीमांकन में मकान अतिक्रमण में नहीं था

यह मामला नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा निवासी विनीत विश्वकर्मा की ओर से दायर किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उनका मकान वार्ड नम्बर-सात में स्थित है। राजस्व अधिकारी व नगर परिषद के द्वारा किए गए सीमांकन में उनके मकान को अतिक्रमण मुक्त पाया गया था। इसके बावजूद भी सड़क निर्माण के लिए उनके मकान को नगर परिषद तेंदूखेड़ा व सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया। मकान तोड़ने की कार्यवाही के पूर्व उन्हें किसी प्रकार को नोटिस तक जारी नहीं किया गया। 

JCB आई और मकान तोड़कर चली गई

याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण को न हटाते हुए याचिकाकर्ता के वैध घर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। राजनीतिक दवाब के कारण कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। याचिकाकर्ता को पक्ष प्रस्तुत करने का भी कोई अवसर नहीं दिया गया, जो प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है। अवैध तरीके से मकान तोड़ने की कार्यवाही की गयी है। याचिका की सुनवाई के बाद युगलपीठ ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन, नगर परिषद के सीईओ व अध्यक्ष सहित अनावेदक ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!