लाडली बहना योजना - मुख्यमंत्री ने बताया मार्च के महीने में कब और कितने पैसे आएंगे - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बालाघाट और छिंदवाड़ा में लगभग 900 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी। बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी। 

लाडली बहना योजना - मार्च के महीने में कितने पैसे मिलेंगे 

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के शुभारंभ के समय मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐलान किया गया था कि, ₹1000 महीने से शुरू किया जा रहा है और इसे ₹3000 महीने तक ले जाया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहना योजना को दी जाने वाली राशि 1250 रुपए कर दी गई थी। मध्य प्रदेश की एक करोड़ महिलाएं जानने के लिए उत्सुक हैं कि मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव से पहले उनके खाते में कितनी धनराशि आएगी। मध्य प्रदेश सरकार की सवा करोड़ लाडली बहनों को अवगत कराना अनिवार्य है कि आज ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

लाडली बहना योजना - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान सुनिए - VIDEO


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!