मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती, DPI कमिश्नर ने कहा - अब कोई काउंसलिंग नहीं होगी - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में थर्ड काउंसलिंग का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बुरी खबर है। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया क्लोज कर दी गई है। जो भी रिक्त पद बचे थे उन्हें अगली भर्ती प्रक्रिया के लिए कैरी फॉरवर्ड कर दिया गया है। अब कोई काउंसलिंग नहीं होगी। 

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों का भोपाल में प्रदर्शन

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 एवं शिक्षक भर्ती 2018 वर्ग 1व 2 पद वृद्धि थर्ड काउंसिलिंग लिए मंगलवार डीपीआई आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। वर्ग 1 व 2 की संयोजक रक्षा जैन एवं रचना व्यास और प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने कहा है कि प्रथम काउंसिलिंग एवं द्वितीय काउंसिलिंग में बचे हुए पदों को जोड़े और पद वृद्धि के साथ थर्ड काउंसिलिंग करें अभी तक मंत्रियों द्वारा जो आश्वासन दिया गया है उसको पूरा किया जाए। पद वृद्धि के साथ थर्ड काउंसिलिंग की जाए।

यहां मत आना, हाई कोर्ट जाओ, लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा

प्रमोशन से 30,000 खाली हुए उनको भरा जाए। सेकेंड काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके लगभग 3200 लोगों को नियुक्ति दी जाए। शिक्षक उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने कहा आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने डीपीआई में आज जवाब दिया है कि हम कुछ नहीं कर सकते, पद जो खाली थे उनको नई भर्ती के लिए फॉरवर्ड कर दिया है। उनका कहना है कि कोर्ट केस लगा सकते हो हमारे यहां तो भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, हमें असंतोष जनक जवाब मिला माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय शिक्षा मंत्री से निवेदन है कि हमारी प्रमुख मांगों को पूरा करें। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!