BHOPAL NEWS - कोलार वाले बिल्डर की महिला पार्टनर के खिलाफ भी मामला दर्ज

Krishna Builders and Developers Bhopal के प्रोपराइटर सुनील टिबड़ेवाल की महिला पार्टनर ज्योति गोयल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले सुनील को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया था। सुनील के खिलाफ 100 से ज्यादा लोगों ने चेक बाउंस के मामले दर्ज करवाए हैं। बचपन से अधिक मामलों में उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी थे। पुलिस रिकॉर्ड में 4 साल से फरार चल रहा था।

सुनील टिबड़ेवाल, जयपुर में कैफे और रियल स्टेट कंपनी चला रहा था

भोपाल पुलिस की ओर से बताया गया है कि, शातिर ठग कृष्णा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स का प्रोपराईटर ए सेक्टर सागर होम्स, सर्वधर्म कालोनी कोलार निवासी 50 वर्षीय सुनील टिबड़ेवाल को क्राइम ब्रांच ने मानसरोवर गोपालपुरा बाइपास जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। वह 100 से ज्यादा लोगों के चेक बाउंस के 55 से अधिक मामलों में करीब चार वर्षों से फरार था। वह जयपुर में कैफे और रियल स्टेट कंपनी संचालित कर आराम से फरारी काट रहा था। वह हरियाणा, दिल्ली, नोएड़ा में फरारी काटकर जयपुर पहुंच गया था। उसे शहर का जमीन की हेराफेरी में सबसे बड़ा भू-माफिया कहा जाता है। 

मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तब जाकर गिरफ्तारी हुई

भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि राजधानी में प्लॉट और फार्म हाउस बेचने के नाम पर हेराफेरी, दुष्कर्म, मारपीट और चेक बाउंस के करीब 60 आपराधिक प्रकरणों में वह चार साल से फरार था। कोलार, चूनाभट्टी, शाहपुरा, हबीबगंत, एमपीनगर और रातीबड़ पुलिस, अपने रिकॉर्ड में उसकी चार साल से तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की कोई खास प्रयास नहीं किया जा रहे थे। पिछले दिनों पीडितों ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई और सुनील का पता बताया तब पुलिस सक्रिय हुई और उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

सुनील टिबड़ेवाल पर ₹30000 का इनाम था

शातिर जालसाज सुनील टिबड़ेवाल के खिलाफ क्राइम ब्रांच में 30 नवंबर 2019 को चंदन सिंह वर्मा ने शिकायत की थी कि सुनील टिबड़ेवाल से रातीबड़ के ग्राम खुरचनी में तीन प्लाट खरीदे थे। छह लाख 80 हजार लेने के बाद भी रजिस्ट्रियां नहीं कराई गई। बाद में उनको धमकाया गया। इसके बाद से क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में लगी थी। उस पर 30 हजार का ईनाम भी घोषित था। फरारी के दौरान जीरकपुर, चंढीगढ़, पंजाब, दिल्ली, खाटूश्याम, सालासर मंदिर, झुंझनू, नीमराणा तथा जयपुर (राजस्थान) में रहा था। 

ज्योति गोयल के खिलाफ कोर्ट के आदेश्वर मामला दर्ज हुआ है 

कोलार पुलिस थाने में पदस्थ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि ज्योति गोयल श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं। गोविंदपुर निवासी प्रकाश कुमार वाधवानी ने भोपाल कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी। याचिका में उन्होंने बताया कि वह पाइप बेचने का कारोबार करते हैं। सन 2013 में अग्रवाल कॉलोनी फेस वन और फेस टू में उन्होंने 10 प्लॉट बुक किए थे। भुगतान के बावजूद उन्हें प्लॉट नहीं मिले बल्कि किसी और व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कर दी गई। यह मामला सन 2016 में दर्ज किया गया था और पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में न्यायालय के आदेश पर अब ज्योति गोयल को आरोपी दर्ज किया गया है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!