चेन्नई से आए कराटे कोच की भोपाल के होटल में डेड बॉडी मिली - NEWS TODAY

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आए कराटे कोच की डेड बॉडी एक होटल में मिली। खेल प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है और दूसरे दिन उन्हें चेन्नई के लिए वापस रवाना होना था। पुलिस मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रही है। 

भोपाल के होटल मेघदूत में चेन्नई के खिलाड़ी की डेड बॉडी मिली

भोपाल के मंगलवार पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार राधाकृष्णन वेल्लूधाम (उम्र 48 वर्ष) कराते कोच थे और चेन्नई के रहने वाले थे। दिनांक 14 जनवरी को अपने चार अन्य साथियों के साथ भोपाल आए थे। इन सभी को भौरी स्थित पुलिस अकादमी में चल रही खेलकूत प्रतियोगिता में शामिल होना था। सभी लोग मंगलवारा थानांतर्गत होटल मेघदूत में ठहरे हुए थे। गुरुवार को सभी लोगों को ट्रेन से चेन्नई वापस लौटना था।

गुरुवार सुबह राधाकृष्णन के एक साथी प्रेम ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाज नहीं खुला तो प्रेम ने इसकी जानकारी होटल स्टाफ को दी। स्टाफ ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो राधाकृष्णन अपने बिस्तर पर बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!