मध्य प्रदेश शासन, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया कि, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए MPTAA SC पोर्टल पर अनुसूचित जाति और जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास एप्लाई एवं डाटा अपलोड के लिए पूर्व में निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2023 से बढा़कर 31 जनवरी 2024 कर दी गई है। संस्था में अध्ययनरत कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित न रहे और अंतिम तिथि तक सभी विद्यार्थी डाटा अपलोड करें।
शिक्षा वित्तीय सहायता योजना के आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि
भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जबलपुर द्वारा संचालित बीड़ी श्रमिकों के अध्ययनरत बालक/बालिकाओं के लिये नेशनल स्कारलशिप पोर्टल (NSP) पर छात्रवृति का लाभ लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक कर दी गयी है। हितग्राही पोर्टल पर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।
विमानपत्तन प्राधिकरण भोपाल में शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु आवेदन
प्राचार्य, शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भोपाल श्रीकांत गोलाईत ने बताया कि विमानपत्तन प्राधिकरण भोपाल में शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु रिक्तिया प्रकाशित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 सांय 5.30 तक रहेगी।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।-इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।