MP NEWS - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अचानक दिल्ली बुलाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रमों में अचानक बदलाव हुआ है। मंत्रालय में शाम 5:00 बजे मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हो गए। अधिकृत सूचना में बताया गया है की रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे। किसने बुलाया है और क्या एजेंडा है अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। इसमें शाम 4:45 से 5:15 बजे तक मंत्रालय में लोगों से मुलाकात के बाद के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। मुख्यमंत्री मंत्रालय से सीधे अपने निवास पहुंचे और वहां से स्टेट हैंगर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनकी दिल्ली यात्रा किस प्रयोजन से हो रही है। सिर्फ इतना बताया गया है कि रात्रि विश्राम दिल्ली में होगा। 

मुख्यमंत्री ने श्रीराम मंदिर अयोध्या के लिए लड्डू बनाए 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर प्रबंध समिति की चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुँचकर अयोध्या के लिए बन रहे लड्डूओं की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं भी लड्डू बनाए और उनकी पैकिंग भी की तथा लड्डू बना रहे कारीगरों से बातचीत भी की।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप अयोध्या भेजे जा रहे हैं, इनमें से 4 लाख लड्डू बन चुके हैं तथा शेष एक लाख लड्डू बनाने का कार्य निरंतर जारी है। प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डूओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !