MP BOARD DElEd EXAM स्थगित, संशोधित टाइम टेबल जारी - MP BSE NEWS TODAY

Bhopal Samachar
Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा आयोजित Diploma course in Elementary Education Examination का एक पेपर स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है एवं इसका संशोधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। 

MPBSE DELED परीक्षा संशोधित परीक्षा की DATE 

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा जारी सूचना क्रमांक 3317 दिनांक 15 जनवरी 2024 के माध्यम से सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा बताया गया है कि मंडल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (DELED) डीएलएड प्रथम /द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षा 2023 की दिनांक 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है अब यह परीक्षा संशोधित तिथि 25 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डीएलएड प्रथम/द्वितीय वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा 2023 की परीक्षा पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 13 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। दिनांक 22 जनवरी 2024 को डीएलएड प्रथम वर्ष का प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश का पेपर आयोजित होना था, जबकि डीएलएड द्वितीय वर्ष का पर्यावरण अध्ययन शिक्षण  विषय का पेपर होना था। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार नई संशोधित तिथि के अनुसार अब इन दोनों विषयों के पेपर दिनांक 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। शेष परीक्षा पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।

समस्त केंद्र अध्यक्षों के लिए आदेश

समस्त केंद्र अध्यक्षों को आदेश है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 के प्रश्न पत्र के बॉक्स 25 जनवरी 2024 को थाने से प्राप्त कर परीक्षा को आयोजित करेंगे तथा परीक्षा तिथि के संशोधन की सूचना परीक्षार्थियों को देने हेतु नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करेंगे।


⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!