मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा, हुजूर तहसील के तहसीलदार श्री दिलीप कुमार चौरसिया के काम से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने आज निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की और चेतावनी दी। एसडीएम हुजुर्ग श्री आशुतोष शर्मा का काम संतोषजनक पाया गया।
BHOPPAL NEWS - एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय, हुजूर का निरीक्षण
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व अधिकारी अपने न्यायालय में लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। पक्षकारों को पेशी की तारीख समय पर सूचित की जाए, जिससे वे उस पर उपस्थित हो सकें और प्रकरणों में एक पक्षीय कार्रवाई न हो। वे आज पुराना सचिवालय स्थित एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय, हुजूर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह और संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
तहसीलदार हुजूर श्री दिलीप कुमार चौरसिया को चेतावनी
संभागायुक्त ने तहसीलदार हुजूर श्री दिलीप कुमार चौरसिया के कोर्ट के निरीक्षण के दौरान नामांकन आदि के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित पाए। इस पर उन्होंने तहसीलदार के प्रति नाराजी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी दी तथा निर्देश दिए कि प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। कई प्रकरणों में पाया गया कि आवेदकों को अनुपस्थित बताते हुए बिना सुनवाई के उन्हें खारिज कर दिया गया है। इस पर उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि आवेदक को आवेदन और एक पेशी के समय ही बता दिया जाए कि उसके प्रकरण में आगामी कौन सी तिथि लगी है, जिससे वह नियत दिनांक पर उपस्थित हो और उसके प्रकरण में सुनवाई हो। यदि उसे सुनवाई की तारीख ही नहीं पता चलेगी, तो वह कैसे उपस्थित होगा।
BHOPAL TODAY- एसडीएम हुजूर आशुतोष शर्मा अनुशासन का पालन करने के निर्देश
संभागायुक्त ने एसडीएम हुजूर श्री आशुतोष शर्मा के कोर्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि विभिन्न राजस्व प्रकरणों में पक्षकारों द्वारा की जाने वाली अपील समय पर सुनी जाए। न्यायालय में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। न्यायालय के सहायक श्री योगेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न प्रकरणों की नस्ती का समुचित संधारण पाए जाने पर कलेक्टर को निर्देश दिए कि संबंधित 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाए।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।