MP NEWS - गुना से लौटे मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर एसपी को विशेष निर्देश जारी किए

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हृदय विदारक बस एक्सीडेंट, (जिसमें 13 यात्रियों की जिंदा जल जाने से मृत्यु हो गई) के पीड़ित परिवारों से मिलकर भोपाल लौट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं एसपी के लिए विशेष निर्देश जारी किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुना जिले के कलेक्टर-एसपी, परिवहन विभाग के आयुक्त और परिवहन विभाग मंत्रालय में प्रमुख सचिव बदल दिए थे। गुना आरटीओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था। 

सभी कलेक्टर-एसपी अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें

राजधानी भोपाल लौट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि गुना हादसे में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि उनके क्षेत्र में बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरती जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव गुना दुर्घटना के प्रभावितों से भेंट के बाद गुना से लौटकर भोपाल के पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। 

परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

उल्लेखनीय है कि गुना हादसे के लिए दोषी आरटीओ गुना और सीएमओ गुना को निलंबित किया गया है। गुना हादसे के बाद समय पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध न कराए जाने के कारण नगर पालिका अधिकारी के निलंबन का कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो का दायित्व निर्धारित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो यह भी ध्यान रखा जाएगा। यह संवेदनशील विषय है। इस संबंध में राज्य सरकार ने सजगता से ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए भी निर्देश दिए हैं। सभी जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध राज्य सरकार आवश्यक रूप से सख्त कार्रवाई करेगी। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!