Upcoming IPO - 9000 करोड़ की फाइनेंस कंपनी में निवेश का मौका, 74% प्रॉफिट इंक्रीज हुआ है

92 साल पुराने फेडरल बैंक की सहायक कंपनी Fedbank Financial Services Limited का आईपीओ आने वाला है। कंपनी शेयर बाजार में 1100 करोड रुपए कलेक्ट करने के लिए आई है। इससे पहले सन 2001 में फेडरल बैंक NSE: FEDERALBNK शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। पिछले 23 साल में बैंक ने 13,624.77% का रिटर्न दिया है। सहायक कंपनी फैट बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पिछले 1 साल में 74% प्रॉफिट इंक्रीज किया है। 

Fedbank Financial Services IPO open close listing date timeline

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 22 नवंबर 
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 24 नवंबर 
  • अलॉटमेंट 30 नवंबर रिफंड्स 1 दिसंबर 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 4 दिसंबर 
  • BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 5 दिसंबर 

About Fedbank Financial Services Limited 

FFSL - फीडबैक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना सन 2008 में फेडरल बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में हुई थी। यह कंपनी होम लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन और मॉर्टगेज लोन इत्यादि प्रदान करती है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस कंपनी को नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का लाइसेंस दिया गया है। सन 2023 में कंपनी द्वारा कल 3000 करोड रुपए का लोन वितरित किया गया है। फेडरल बैंक लिमिटेड 92 साल पुरानी कंपनी है। इसकी स्थापना केरल राज्य के तिरुवंतपुरम में सन 1931 में हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस कंपनी को कमर्शियल बैंक का लाइसेंस प्राप्त है। 

Fedbank Financial Services Limited Financial (काम धंधा कैसा चल रहा है)

  • कंपनी की संपत्ति 5466 करोड़ से बढ़कर 9070 करोड रुपए हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 697 करोड़ से बढ़कर 1215 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 834 करोड़ से बढ़कर 1356 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 544 करोड़ से बढ़कर 1021 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन उधारी 4328 करोड़ से बढ़कर 7135 करोड़। 
  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 62 करोड़ से बढ़कर 180 करोड़। 
  • पिछले 1 साल में रिवेन्यू 37% और PAT में 74% की वृद्धि हुई है। 
सभी आंकड़े क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरल समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं।

Fedbank Financial Services IPO Lead Manager(s)

  • ICICI Securities Limited (Past IPO Performance)
  • Bnp Paribas (Past IPO Performance)
  • Equirus Capital Private Limited (Past IPO Performance)
  • Jm Financial Limited (Past IPO Performance) 

Fedbank Financial Services IPO GMP Trend

ग्रे मार्केट में दिनांक 8 नवंबर को फैट बैंक फाइनेंशियल को लिस्ट कर लिया गया लेकिन ग्रे मार्केट के विशेषज्ञ अभी इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अपना इश्यू प्राइस घोषित नहीं किया गया है और ग्रे मार्केट में 12 नवंबर तक GMP घोषित नहीं किया गया। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!