MP स्कूल शिक्षा - प्राचार्य उमावि संवर्ग अंतरिम पदक्रम सूची का प्रकाशन, अभ्यावेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रमोशन की प्रक्रिया में प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवर्ग की अंतरिम पदक्रम सूची जारी कर दी गई है। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त, संचालक राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान जबलपुर, संचालक आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान भोपाल, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, समस्त प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश को निर्देशित किया गया है कि वह निर्देशानुसार भागीदारी करें ताकि अंतिम पदक्रम सूची जारी की जा सके। 

लोक सेवक सीधे अभ्यावेदन संचालनालय मे प्रस्तुत न करें

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग अर्न्तगत प्राचार्य उ०मा०वि० संवर्ग (15600-39100+5400 एवं 56100-177500) की दिनांक 01.04.2023 की स्थिति दर्शाने वाली अंतरिम पदक्रम सूची प्रकाशित की गई है जिसकी प्रति संलग्न है एवं इसकी प्रति विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। उक्त प्रकाशित अंतरिम पदक्रम सूची के संबंध में अपने अधीनस्थ संस्थाओं में कार्यरत उक्त संवर्ग के लोक सेवकों को अवगत कराये की यदि किसी को उक्त वरिष्ठता सूची के विरूद्ध कोई आपत्ति हो तो अभ्यावेदन 15 दिवस के अंदर अपने अधिनस्थ कार्यालयों के माध्यम से पूर्ण तथ्यों एवं समस्त अभिलेखों की अभिप्रमाणित प्रति सहित भेजें। कोई भी लोक सेवक सीधे अभ्यावेदन संचालनालय मे प्रस्तुत न करें। 

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है, दिनांक 1.4.2023 की स्थिति में प्रकाशित अन्तरिम पदक्रम सूची का आप अपने स्तर से भी परीक्षण करें यदि इसमें किसी ऐसे व्यक्ति का नाम आ गया हो जो प्राचार्य उ०मा०वि० संवर्ग का न हो/ किसी प्राचार्य उ०मा०वि० की मृत्यु हो गई हो/सेवा निवृत्त / स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो गया हो अथवा किसी प्राचार्य की जन्मतिथि / कार्यरत संस्था आदि त्रुटि पूर्ण अंकित हो तो उसके संबंध में भी अवगत करावें। उक्त जारी पदक्रम सूची में अंकित प्राचार्यों के यूनिक आई.डी.भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 4/ पदक्रम सूची में आपके जिलार्न्तगत नवीन नाम सम्मिलित किये जाने हैं। उक्त लोक सेवकों की सूची पृथक से संलग्न की गई है, उक्त सूची का परीक्षण कर संबंधित लोक सेवकों के प्राचार्य उ०मा०वि० के पद पर जारी आदेश की प्रमाणित प्रति, सर्विस बुक के प्रथम पृष्ठ की प्रमाणित प्रति, तथा उक्त लोक सेवकों द्वारा जिस दिनांक को कार्यभार ग्रहण किया गया है सर्विस बुक में अंकित उक्त पृष्ठ की प्रमाणित प्रति संलग्न कर प्रोफार्मा सहित जानकारी उपलब्ध करायें। उसके परीक्षण उपरांत ही उन लोक सेवकों को अंतिम पदक्रम सूची में सम्मिलित किया जायेगा। साथ ही यदि किसी अन्य लोक सेवकों के नाम सम्मिलित किये जाने हो तो उक्त अभिलेख सहित जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

पोर्टल पर पूर्व में प्रदर्शित पदक्रम सूची में आपके द्वारा संबंधित की वरिष्ठता दिनांक, प्रवर्ग, जन्मतिथि या अन्य में कोई संशोधन किया गया है तो उक्त संशोधन की जानकारी एवं प्रमाणित अभिलेख तत्काल संचालनालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे की अंतिम पदक्रम सूची में सुधार किया जाकर पदक्रम सूची प्रकाशित की जा सके।

उक्त कार्य हेतु आपके जिले में दिनांक 10 दिसम्बर 2023 तक कैंप आयोजित करें तथा पदक्रम सूची में अंकित जानकारी सही है तो संबंधित लोक सेवकों से सहमति प्राप्त करें यदि संबंधित लोक सेवक पदक्रम सूची में कोई संशोधन चाहता है तो अभिलेख प्राप्त कर परीक्षण उपरांत संचालनालय में दिनांक 12.12.2023 तक आवश्यक रूप से पत्र वाहक के हस्ते जमा करायें।

पदक्रम सूची में आपके जिलार्न्तगत जो भी संशोधन हो उनके संबंध में जानकारी अंकित कर एक प्रमाणित प्रति उपलब्ध करावें ताकि उक्त प्रति के आधार पर अंतिम पदक्रम सूची जारी की जा सके। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!