Stock market - 5 कंपनियां जो दशहरे तक 7 से 29% तक का रिटर्न दे सकती हैं

Sharekhan ने शेयर बाजार का पूर्वानुमान जारी किया है। पांच कंपनियों के नाम बताएं हैं जो विजयदशमी तक यानी आने वाले पांच सात दिनों में 29% तक का रिटर्न दे सकती हैं। शेयर खान के विशेषज्ञों का कहना है कि कम से कम 7% रिटर्न मिलेगा और अधिकतम 29% मिलने की संभावना है। 

Polycab India - 16 से 11% रिटर्न का पूर्वानुमान

टारगेट प्राइस ₹6080 घोषित किया है। दिनांक 20 अक्टूबर को इस कंपनी के शेयर की कीमत 5222 थी। यदि इस कीमत पर खरीदारी हुई और टारगेट प्राइस मिल गया तो एक शेयर पर 858 रुपए का मुनाफा होगा। यदि आने वाले दो-तीन दिनों में कंपनी के स्टॉक का प्राइस थोड़ा बहुत अप डाउन भी हो गया और 5500 पर खरीदारी की तब भी टारगेट प्राइस मिलने पर 580 रुपए का मुनाफा होगा। यानी टोटल इन्वेस्टमेंट पर लगभग 11% का रिटर्न मिलेगा। 

Kotak Bank- 27 से 20% रिटर्न मिलने की संभावना

टारगेट प्राइस 2250 रुपए घोषित किया है। 20 अक्टूबर को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत 1770 रुपए थी। यदि विजयदशमी तक टारगेट प्राइस मिलता है तो एक शेयर पर 480 रुपए का प्रॉफिट होगा। या नहीं 27 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा। आने वाले दो-तीन दिनों में यदि कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक के प्राइस बढ़ भी गए तब भी 20% के आसपास का रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Kajaria Ceramics - डूबता शेयर लेकिन 29 से 22% रिटर्न की भविष्यवाणी

टारगेट प्राइस 1600 रुपए घोषित किया गया है। दिनांक 20 अक्टूबर को कजरिया के स्टॉक की कीमत 1236 रुपए थी। एक दिन में 2% की गिरावट हुई है 5 दिन में लगभग 5% और एक महीने में लगभग 9% की गिरावट हुई है, लेकिन शेयरखान के विशेषज्ञों का मानना है कि अब कजरिया का स्टॉक ऊपर की तरफ जंप करेगा। यदि सचमुच टारगेट प्राइस मिल गया तो एक शेयर पर 364 रुपए का फायदा होगा। यानी 29% से अधिक का रिटर्न मिलेगा। यदि थोड़ा बहुत ऊपर नीचे भी हुआ तो 22% के आसपास रहेगा। 

Hindustan Unilever - 16 से 12% तक रिटर्न की उम्मीद

टारगेट प्राइस 2910 रुपए घोषित किया गया है। दिनांक 20 अक्टूबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर की कीमत ₹2501 थी। पिछले 5 दिनों में हिंदुस्तान लीवर के शेयर की कीमत में लगभग 3% की गिरावट आई है। साल 2023 की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर के निवेशक जनवरी से अब तक 2% से ज्यादा का नुकसान में चल रहे हैं, लेकिन शेयरखान का कहना है कि अगले 7 दिनों में यह कंपनी अपने निवेशकों को मालामाल कर देगी। यदि टारगेट प्राइस 2910 रुपए मिल गया तो प्रत्येक शेयर पर ₹400 का फायदा होगा यानी 16% से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा। यदि थोड़ा बहुत अप डाउन हुआ तो 11% तक का रिटर्न मिलेगा। 

ICICI Lombard - 11 से 7% रिटर्न मिलेगा

टारगेट प्राइस 1540 रुपए घोषित किया गया है। 20 अक्टूबर को आईसीआईसीआई लोंबार्ड के शेयर की कीमत 1389 थी। पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक ने लगभग 5% का रिटर्न दिया है। यदि अगले 5 दिनों में टारगेट प्राइस 1540 रुपए मिल गया तो प्रत्येक शेयर पर 151 रुपए का फायदा होगा। यानी लगभग 11% का रिटर्न मिलेगा। थोड़ा बहुत अप डाउन हुआ तो 7% का रिटर्न मिलने की संभावना है। 

डिस्क्लेमर:- यह समाचार स्टॉक मार्केट की गतिविधियों पर आधारित है। कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श अवश्य करें और हमेशा ध्यान रखें कि शेयर बाजार में प्रॉफिट आपका होता है तो जोखिम भी आपका ही होता है।

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!