मध्य प्रदेश के नवगठित जिले पांढुर्णा और मैहर में कलेक्टरों की नियुक्ति - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में दो नए जिले पांढुर्णा एवं मैहर के राजस्व क्षेत्र की घोषणा करते ही सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा दोनों जिलों में कलेक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। यानी इस बार मध्य प्रदेश के 55 जिलों में विधानसभा चुनाव होंगे। 

MP IAS TRANSFER LIST - मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना सूची 

  • श्रीमती रानी बाटड़- अपर आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग से कलेक्टर जिला मैहर। 
  • श्री अजय देव शर्मा- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन से कलेक्टर पांढुरना। 
  • श्री मृणाल मीणा- अपर कलेक्टर जिला उज्जैन से मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन। 
  • श्रीमती प्रीति यादव- मंत्रालय से अपर कलेक्टर उज्जैन। 

मध्य प्रदेश के 54वें जिले पांढुर्णा की राजस्व सीमाएं

मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी आदेश दिनांक 05-10-2023 क्रमांक: F. Rev/6/0029/2023 / Sec-7-7 के अनुसार मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन् 1959) की धारा 13 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार एतद् द्वारा इस आदेश के राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से नवीन जिला पांढुर्णा (मुख्यालय पांढुर्णा) का गठन करती है जिसमें पांदुर्णा तहसील के समस्त 74 हल्के तथा सौंसर तहसील के समस्त 63 हल्के इस प्रकार कुल 137 हल्के समाविष्ट होंगे। पांदुर्णा जिले के गठन उपरांत छिंदवाड़ा जिले में शेष 12 तहसीलें क्रमश: अमरवाड़ा, उमरेठ, चांद चौरई, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ानगर, जुन्नारदेव, तामिया, परासिया, बिछुआ, मोहखेड़, हर्रई के समस्त हल्के/कुल हल्के 686 शेष रहेंगे। 
इस आदेश पर श्री चन्द्रशेखर वालिम्बे, अपर सचिव म.प्र. शासन, राजस्व विभाग के हस्ताक्षर हैं।

मध्य प्रदेश के 55 जिले मैहर की राजस्व सीमाएं

मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश दिनांक 05-10-2023 क्रमांक: एफ. Rev / 6 / 0030/2023/ Sec 7-7 के अनुसार मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन् 1959) की धारा 13 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार एतद् द्वारा इस आदेश के राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से जिला मैहर ) मुख्यालय मैहर में वर्तमान तहसील मेहर के समस्त 122 पटवारी हल्के, तहसील अमरपाटन के समस्त 53 पटवारी हल्के एवं तहसील रामनगर के समस्त 59 पटवारी हल्के, इस प्रकार कुल 234 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। प्रस्तावित जिला मैहर के गठन पश्चात शेष सतना जिले में तहसील राघुराजनगर के समस्त 71 प. ह., तहसील कोठी के समस्त 33 प ह तहसील मझगवां के समस्त 55 प.ह., तहसील नागौद के समस्त 94 पह, तहसील उचेहरा के समस्त 71 प. ह, तहसील रामपुर बाघेलान के समस्त 97 प. ह, तहसील बिरसिंहपुर के समस्त 48 प ह एवं तहसील कोटर के समस्त 27 प. ह, इस प्रकार कुल 496 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे।
इस आदेश पर श्री चन्द्रशेखर वालिम्बे, अपर सचिव म.प्र. शासन, राजस्व विभाग के हस्ताक्षर हैं। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!