Government jobs- 27 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 27 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की लास्ट डेट 3 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया गया है। यह परमानेंट सरकारी नौकरी तो नहीं है लेकिन सरकारी नौकरी जैसा ही काम है। ग्राहक लाइन लगाकर खड़े रहेंगे। आपको केवल टिकट बना कर देना है। 

रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के लिए आवेदन कैसे करें

रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट एवं सीजन टिकट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेंगे तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी जारी कर सकेंगे। इस योजना से सम्बन्धित पूर्ण विवरण आवेदन पत्र का प्रारूप, योग्यता एवं शर्तें आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर सर्च कर सकते हैं। अथवा अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन मास्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

27 रेलवे स्टेशनों के नाम जहां टिकट एजेंट की भर्ती होनी है

इसके अंतर्गत सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया पीपलखेड़ा, कुरवाई कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियाँ, सेमरखेड़ी शामिल हैं। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!