भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत वैज्ञानिक सोसायटी गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नई दिल्ली से संबंद्ध उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में m.tech हेतु एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2023 है।
M.tech AI-DS ADMISSION - NEW DELHI
पात्रता- अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60% या समकक्ष निम्नानुसारः-
1.बी.टेक./बी.ई. (सीएस, आईटी, ईसीई, इंस्ट्रूमेंटेशन, ईई, ईईई या समकक्ष) 2. स्नातक आईईटीई/ एएमआईई (ईसीई/सीएसई / आईटी/ईई)।
3. एम.एससी. (आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/सीएस/भौतिकी/गणित/सांख्यिकी / या एप्लाइड फिजिक्स)।
4. एमसीए या एमसीए (एसई)।
M.tech AI-DS प्रवेश मानदंड
1. GATE योग्य आवेदकों को पहली प्राथमिकता मिलेगी उम्मीदवार को वैध GATE स्कोर कार्ड के साथ संबंधित विषय (CS, EC, EE, IN, MA, PH, ST) में अर्हता प्राप्त होनी चाहिए। 2. गैर-गेट उम्मीदवारों को योग्यता डिग्री में औसत प्रतिशत के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जाएं और प्रश्नों के लिए संपर्क करें: डॉ. कृति सरोहा, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर, मोबाइल नंबर 9810702461 या श्री संजय ओझा, मोबाइल नंबर 9891963250 पताः सीडीएसी, बी-30 सेक्टर 62, नोएडा, 201307
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।