TATA की NEW पावर हाउस CAR से कार चार्ज कर सकते हैं, जंगल में टीवी चला सकते हैं - HINDI NEWS

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मारुति को पछाड़ने TATA ने एक नई पावर हाउस कार उतार दी है। TATA ने दावा किया है कि उनकी NEXON-EV ना केवल 465 किलोमीटर की रेंज देगी बल्कि इस कार से दूसरी कार को भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इससे टीवी आदि इलेक्ट्रॉनिक एम्पलाई भी चलाए जा सकते हैं। यानी आप दुनिया में कहीं भी हो, फैमिली के साथ बड़ी टीवी पर फिल्म देख सकते हैं और यदि कोई इंतजाम ना हो तो इसकी मदद से छोटी मोटी पार्टी भी कर सकते हैं। 

TATA NEXON-EV की लॉन्चिंग एवं बुकिंग डेट

  • टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। इसकी बुकिंग 9 सितंबर को ईवी दिवस के मौके पर सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।
  • कार को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। बायर्स इसे 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
  • नई नेक्सॉन ईवी तीन अलग-अलग ट्रिम और दो वैरिएंट में आएगी। इसमें क्रिएटिव, फियरलेस और इमपावर्ड ट्रिम ऑप्शन मिलेंगे इनके साथ मिड रेंज और लॉन्ग रेंज वैरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।
  • टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई हैं। वर्तमान में नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नए अपडेट के बाद इसके प्राइस बढ़ाए जा सकते हैं। 

TATA NEXON-EV फेसलिफ्ट : बैटरी, रेंज और चार्जिंग

न्यू जनरेशन टाटा नेक्सॉन ईवी वैरिएंट को मिड रेंज और लॉन्ग रेंज के रूप में रीबैज किया गया है। मोटर को पावर देने के लिए मिड रेंज में 30 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है। इसे फुल चार्ज करने पर 325 km की रेंज का दावा किया गया है, जो पहले से 13 km ज्यादा है। लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 40.5 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 465 km की रेंज का दावा किया गया है, जो पहले से 12 km ज्यादा है।

नई टाटा नेक्सन ईवी को चार्ज करने के लिए 7.2 kWh चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 10-80% चार्ज होने का दावा करती है। मॉडल में V2L और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग भी मिलती है।

TATA NEXON-EV बैटरी पैक की सेफ्टी 

बैटरी पैक को IP67 सेफ्टी मिलती है। अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन कॉल के साथ-साथ हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, ऑटो वाहन होल्ड और i-TPMS शामिल हैं। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!